RBI ने ट्रेडिंग के समय में बदलाव किया है। इसे बढ़ाते हुए कोरोना से पूर्व की स्थिति पर ला लिया है। कोरोना के कारण ट्रेडिंग के समय में बदलाव किया गया था, जिसे अब डेढ़ घंटा बढ़ाकर पूर्व की स्थिति में ला लिया गया है। यानी अब 12 दिसंबर से आपको ट्रेडिंग के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा।
12 दिसंबर से ट्रेडिंग टाइम कुछ इस तरह से हो जाएगा।
- कॉल/नोटिस /टर्म मनी का समय : 9:00 AM to 3:30 PM से बढ़ाकर 9:00 AM to 5:00 PM हो जाएगा।
- मार्केट रेपो : 9:00 AM to 2:30 PM तक होगा।
- ट्राई पार्टी रेपो : 9:00 AM to 3:00 PM बजे तक।
- कॉमर्शियल पेपर और सार्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट : 9:00 AM से 3:30 PM से बढ़ाकर 9:00 AM से 5:00 PM हो जाएगा।
- रेपो इन कॉरपोरेट बॉन्ड: 9:00 AM से 3:30 PM को बढ़ाकर 9:00 AM से 5:00 PM हो जाएगा।
- Government Securities का समय: 9:00 AM to 3:30 PM बजे तक होगा।
- फॉरेक्स करेंसी ट्रेडिंग 9 बजे सुबह से 3.30 बजे तक होगा।