Stock Market- बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी स्टॉक्स में शानदार खरीदारी की बदौलत बीएसई सेंसेक्स एतिहासिक रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 62000 के आंकड़े के पार जाकर बंद हुआ है. तो आज के कारोबारी सत्र में बैंकिंग स्टॉक्स में शानदार तेजी के चलते बैंक निफ्टी भी ऐतिहासिक रिकॉर्ड हाई पर जाकर बंद हुआ है. गुरूवार को कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 762 अंकों की तेजी के साथ 62,272 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 216 अंकों के उछाल के साथ 18484 पर बंद हुआ है.
शेयर बाजार में बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी, एनर्जी, मेटल्स, इंफ्रा जैसे सभी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. लेकिन बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. बैंक निफ्टी पहली बार 43000 के पार जाकर 43075 पर बंद हुआ है. तो आईटी स्टॉक्स में शानदार तेजी के चलते निफ्टी आईटी 773 अंकों के उछाल के साथ 30,178 अंकों पर बंद हुआ है. केवल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर में गिरावट देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 43 शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं तो केवल 7 शेयर में गिरावट रही. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 शेयर तेजी के साथ तो चार लाल निशान में बंद हुए.
इन शेयर्स में आया उछाल
बाजार जब रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ तो ऐसे में जिन शेयरों में तेजी रही उनपर नजर डालें तो इंफोसिस 2.93 फीसदी, एचसीएल टेक 2.59 फीसदी, पावर ग्रिड 2.56 फीसदी, विप्रो 2.43 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.39 फीसदी, टीसीएस 2.05 फीसदी, एचडीएफसी 1.99 फीसदी, एचयूएल 1.69 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.68 फीसदी, सन फार्मा 1.58 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप
इन शेयर में आयी गिरावट
सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल जिन चार शेयरों में गिरावट रही उनमें टाटा स्टील 0.14 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.11 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.10 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.09 फीसदी के गिरावट के साथ बंद हुआ है.