7 साल के वनवास के बाद अकोला के पालकमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हाथो अकोला अकोट ट्रेन को दिखाई गयी हरी झंडी

अकोला- अकोला अकोट मार्ग पर ट्रेन शुरू की जाये इस मांग को लेकर काफी समय से प्रयास चल रहा था, यह प्रयास आज सफल हुआ हैं. अकोला अकोट मार्ग पर शटल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गयी.

अकोला से अकोट जाने वाली ट्रेन क्रमांक 07718 को सुबह 11 बजे रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे, उपमुख्यमंत्री तथा अकोला के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी ने रिमोट लिंक के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष संगीता अढाऊ, विधायक गोवर्धन शर्मा, वसंत खंडेलवाल, रणधीर सावरकर, हरीश पिंपळे, भरसाकले, डॉक्टर रणजीत पाटील, सहित रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे.

यह ट्रेन रोजाना सुबह 7 बजे अकोला से चलकर सुबह 8 बजकर 20 मिनिट पर अकोट स्टेशन पहुंचेगी, वापसी में यही ट्रेन अकोट से अकोला पहुंचेगी. वही शाम में 6 बजे अकोला से चलकर शाम 7 बजकर 20 मिनिट पर अकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन वहां से रात 8 बजे रवाना होकर रात 9 बजकर 20 मिनिट पर अकोला पहुंचेगी . इस ट्रेन के चलने से अब आने वाले समय में अकोट से खंडावा मार्ग के काम को ओर गती मीलेगी,था व्यापर में भी बढ़ोतरी होगी .

सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे  – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here