अकोला-अकोट शटल ट्रेन इस तारीख से होगी सुरु, यहां देखे टाइम टेबल

अकोला – अकोट मार्ग पर ट्रेन चलाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश के रेल राज्य मंत्री तथा उपमुख्यमंत्री व जिले के पालकमंत्री देवेंद्रजी से मांग की थी। जिसके बाद वरिष्ठ कार्यालय से आदेश मिलने के पश्चात नांदेड डिवीजन के अधिकारियों ने इस रूट की जांच कर निरिक्षण रिपोर्ट सबमिट कि थी, जिसपर अब ‘डेमू’ (पैसेंजर ट्रेन) को चलाने को हरी झंडी मिल गई है, इस संबंध में रेलवे बोर्ड के डिप्टी मैनेजर विवेक कुमार सिन्हा ने शुक्रवार, 18 नवंबर को पत्र जारी किया है. 23 नवंबर को इस ट्रेन का शुभारंभ होने जा रहा है जिसमे ऑनलाइन माध्यम से उपमुख्यमंत्री तथा रेल राज्य मंत्री और प्रत्यक्ष रूप से अकोला के जनप्रतिनिधी उपस्थित रहकर करेंगे ।
इस रेल मार्ग को शुरू करने में अकोला के खासदार संजयभाऊ धोत्रे, विधायक रणधीरजी सावरकर, विधायक गोवर्धनजी शर्मा, विधायक वसंतजी खंडेलवाल इन सभी ने प्रयत्न कियेl
                    पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए DRM उपेन्द्रसिंह साथ अकोला के जनप्रतिनिधि
  • अकोला से अकोट के बीच डेमू (पैसेंजर ट्रेन) चलाए जाने की तारीख 23 नवंबर जारी की गई है. जिसके बाद अकोला से अकोट के बीच ट्रेन का दौड़ना आरंभ हो जाएगा.
  • सुबह के सत्र में यह ट्रेन अकोला से सुबह 6 बजे प्रस्थान करने के बाद सुबह 7.20 को अकोट पहुंचेगी.
  • वापसी में यह ट्रेन अकोट से सुबह 8 बजे चलेगी और सुबह 9.20 को अकोला पहुंचेगी.

सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे  – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप

  • दोपहर के बाद दूसरे सत्र में यह ट्रेन शाम 6 बजे अकोला से प्रस्थान कर अकोट में शाम 7.20 को पहुंचेगी.
  • वापसी में वहां से रात 8 बजे चल कर रात 9.20 को अकोला आएगी
  • इन स्टेशन पर रुकेगी – उगवा, गाँधी स्मारक रोड, पाटसुल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here