शरीर पर टैटू बनवाने से नहीं मिल पाएगी सरकारी नौकरी..क्या है वजह?

Government Job: आज की फैशन की दुनिया में यंग लोगों में टैटू का क्रेज चल रहा है. ये युवा हाथ, पैर और पीठ जैसे शरीर के विभिन्न हिस्सों पर टैटू बनवा रहे हैं, लेकिन जो युवा सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें टैटू बनवाने से बचने के लिए कहा जाता है.ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि हमारे देश में कई सरकारी नौकरी ऐसी हैं, जिनमें कैंडिडेट के शरीर पर टैटू बनवाने की मनाही है.हर साल कई युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं. इसे पाने के लिए वे दिन रात एक कर देते हैं.देखा जाए तो सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा, इंटरव्यू या ट्रायल को क्लियर करके, उसे पाना तो मुश्किल है ही, लेकिन साथ में उसमें बने रहने के लिए भी कई तरह के त्याग करने होते हैं.

टैटू को लेकर है सख्त नियम

भारत की कई हाई लेवल वाली नौकरियों में टैटू को लेकर काफी सख्त नियम बनाए गए हैं. यहां आपके साथ एक लिस्ट शेयर कर रहे हैं.कहने का मतलब है कि अगर आपने शरीर के किसी भी हिस्से पर टैटू बनवाया हुआ है तो आप इन प्रमुख सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं.

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा- IAS (Indian Administrative Service)
  • भारतीय पुलिस सेवा- IPS (Indian Police Service)
  • भारतीय राजस्व सेवा- IRS (Internal Revenue Service)
  • भारतीय विदेश सेवा- IFS (Indian Foreign Service)
  • भारतीय वायुसेना- Indian Air Force
  • भारतीय तटरक्षक बल- Indian Coast Guard
  • भारतीय सेना- Indian Army
  • भारतीय नेवी- Indian Navy
  • पुलिस- Police

टैटू बनवाने की मनाही क्यों?

इन नौकरियों के उम्मीदवारों के शरीर पर कैसा भी टैटू पाए जाने पर उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता है. रिजेक्ट करने के पीछे कई वजहें बताई जाती हैं. आइए एक एक कर सभी पर नज़र डालते हैं.टैटू की वजह से कई तरह के रोग होते हैं. इससे HIV, चर्म रोग और हेपेटाइटिस A व B जैसे रोग होने का खतरा बना रहता है.कुछ लोग मानते हैं कि शरीर पर टैटू बनवाने वाला इंसान अनुशासन का पालन नहीं करेगा. वे मानते है कि उसके शौक काम से ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकते हैं.सुरक्षा बलों में टैटू वाले शख्स को नौकरी इसलिए नहीं मिल पाती है क्योंकि इससे पकड़े जाने पर टैटू से उसकी पहचान की जा सकती है. यह सुरक्षा के लिहाज़ से ठीक नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here