मध्य रेल को  स्क्रैप डिस्पोजल से वित्त वर्ष 2022-23 अप्रैल से अक्टूबर में 250.49 करोड़ का राजस्व

मध्य रेल- मध्य रेल ने सभी स्टेशनों, खंडों, प्रतिष्ठानों, डिपो, कार्यशालाओं, शेडों, कार्यस्थलों को सभी रेलवे स्थानों/मंडलों को स्क्रैप मुक्त करने के लिए “शून्य स्क्रैप मिशन” प्राप्त करने की दिशा में अपने अथक प्रयास जारी रखे हैं।

चालू वित्त वर्ष 2022-23 (अप्रैल से अक्टूबर) के दौरान मध्य रेल ने स्क्रैप की डिस्पोजल से 250.49 करोड़ रु का राजस्व अर्जित किया है जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि यानी अप्रैल से अक्टूबर 2021 के दौरान प्राप्त 248.67 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 1.82 करोड़ अधिक है।

मध्य रेल द्वारा स्क्रैप डिस्पोजल से प्राप्त 250.49 करोड़ रु किसी भी वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर की अवधि के लिए स्क्रैप डिस्पोजल से अब तक का सबसे अधिक राजस्व है।

मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि स्क्रैप डिस्पोजल से न केवल राजस्व अर्जित करने में मदद मिली है बल्कि परिसर को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल रखने में भी मदद मिली है.  उन्होंने यह भी कहा कि मध्य रेल विभिन्न स्थानों पर सभी चिन्हित स्क्रैप सामग्री  के डिस्पोजल के लिए मिशन मोड में काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here