आपके बैंक के ATM से कैश निकासी पर क्या है लिमिट, कितना लगता है चार्ज; यहाँ जान लें

नई दिल्ली-  देश में लगभग सभी बड़े बैंक, चाहे वो निजी हों या सार्वजनिक क्षेत्र के हों, अपने ग्राहकों पर हर महीने एटीएम के जरिए फ्री ट्रांजैक्शन की सीमा का नियम लागू करते हैं. यानी कि ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से एक महीने के भीतर निर्धारित सीमा के भीतर कैश निकाल सकते हैं और इसके लिए उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन अगर वो फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट के बाद कोई ट्रांजैक्शन करते हैं, (जिसमें फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल सेवाएं शामिल हैं), तब बैंक उनसे एक निर्धारित शुल्क लेते हैं.

क्या कहते हैं नियम ?

नियम के अनुसार, ग्राहक हर महीने अपने बैंक के एटीएम से पांच बार बिना किसी शुल्क के कैश निकाल सकते हैं. वहीं, किसी और बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करने पर यह लिमिट तीन बार है. नॉन-मेट्रो शहरों में ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम में भी पांच ट्रांजैक्शन बिना किसी शुल्क के कर सकते हैं.

केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले साल जून में एक अधिसूचना जारी की थी, जिसके तहत बैंकों को एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट पार होने पर हर ट्रांजैक्शन के ऊपर 21 रुपये का चार्ज लगाने की अनुमति मिली थी. इसके पहले यह शुल्क 20 रुपये था. यह नया बदलाव 1 जनवरी, 2022 से लागू हो चुका है.

आरबीआई ने 1 अगस्त, 2022 से बैंकों को हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 17 रुपये और हर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 6 रुपये की इंटरचेंज फीस लगाने की अनुमति दी है. सभी बड़े बैंक डेबिट या एटीएम कार्ड पर एक सालाना फीस भी लेते हैं, हालांकि, यह चार्ज डेबिट कार्ड के टाइप पर निर्भर करता है.

हम यहां कुछ बड़े बैंकों के अलग-अलग शुल्क पर नजर डाल रहे हैं

affdecco
3rbb91so

3h63ka8
j8jorl1
6o57ufq

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here