अकोला-दिव्य हिन्दी के प्रबंध सम्पादक विमल जैन, इनका जन्मदिन ९ अक्टूबर रविवार को है , इस निमित्त अकोला और आकोट मे ईसीजी फ्री जाँच शिबीर – मधुमेह हिमोग्लोबीन फ्री टेस्टींग और फ्री होमिओपॅथीक जांच व फ्री दवाईयों से नागरिकों की सेवा करने का आयोजन किया गया है ! दिव्य हिन्दी न्यूज़ मिडीया समुह , भाई बहनों से अनुरोध करता है कि मान्वर हृदय रोग तज्ञ डॉ. कैलास जपसरेजी, डॉ. सनिष शाह , तथा डॉ. संदीप चव्हान – सौ. योगिता चव्हान.के अमुल्य सेवाओं का अवश्य लाभ लें !
दिव्य हिन्दी न्यूज़ मिडिया ग्रुप के प्रबंध सम्पादक विमल जैन इनके जन्मदिन पर होमिओपॅथीक जांच, दवाईयां, तथा मधुमेह, ब्लड टेस्ट और ECG जाँच नि:शुल्क कॅम्प
सेवाऐं :– ईसीजी फ्री जाँच शिबीर , हृदय रोग तज्ञ डॉ. कैलास जी जपसरे , दिनांक – 9 अक्टूम्बर , समय – 11 से 2 दोपहर , स्थान – जपसरे हॉस्पिटल अँड क्रिटिकल केयर , अकोट बस स्टैंड के बाजु में अकोट , जि.अकोला |
सेवाऐं :- मधुमेह हिमोग्लोबीन फ्री टेस्टींग , डॉ. सनिष जी शाह , दिनांक – 9 अक्टूम्बर , समय – 11 से 2 दोपहर , स्थान – ‘केअर डायग्रोस्टीक लॅब”, अमानखां प्लॉट रोड, बैंक ऑफ बडौदा के सामने सुर्या संकुल, अकोला !
सेवाऐं :- फ्री होमिओपॅथीक जांच व कम दरों में दवाईयों के वितरण का आयोजन होमिओपॅथीक तज्ञ डॉ. संदीप जी चव्हान व सौ. योगिता चव्हान(स्त्री रोग व बाल रोग तज्ञ) , दिनांक – 10 अक्टूम्बर , सुबह ११ से २ बजे तक – स्थान – चौव्हाण होमिओपॅथीक क्लिनीक , भगवानसिंग टॉवर, पहला माला, किंग बेकरी के उपर रतनलाल प्लॉट रोड, अकोला |
इस अवसर पर विमल जैन ने अपने हृदयभाव व्यक्त करते हुए कहा कि, मा. नागरीक गण जिन्हें उपरोक्त सेवाओं की आवश्यकता है वे इन्ह निःशुल्क सुविधाओं का लाभ लें और जल्द स्वास्थ्य लाभ पाये ऐसी शुभेच्छाएं उन्होंने दी ! ऐसी जानकारी योगेश गोयल द्वारा दी गई !