सुप्रीम कोर्ट- सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने आज शिवेसना मामले की सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को आदेश दिया कि आयोग शिवसेना सिंबल मामले पर आगे की कार्रवाई शुरू करें. एकनाथ शिंदे गुट को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना सिंबल मामले में चुनाव आयोग की कार्यवाही पर लगी रोक हटा दी है. उद्धव ठाकरे गुट की ओर से दाखिल आवेदन को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ डिप्टी स्पीकर के अधिकार और विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही के अधिकार के मसले पर आगे सुनवाई जारी रखेगा.
उद्धव ठाकरे की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने दलीलें रखीं. सिब्बल ने कहा कि स्वेच्छा से सदस्यता छोड़ने जैसे कार्य सदन के पटल पर नहीं होते, बल्कि गुजरात या गुवाहाटी से नोटिस भेजते हैं. यह सब सदन के बाहर हैं. स्पीकर को सदन की नहीं बल्कि पार्टी की सदस्यता छोड़ने पर विचार करना चाहिए. सिब्बल ने कहा कि चुनाव आयोग को ऐसे मामले हस्तक्षेप का अधिकार नहीं, जबकि मामला अदालत में लंबित हो.
सिब्बल ने कहा कि एक बार जब आप व्हिप के खिलाफ जाते हैं तो आपको धारा 2(1)(ए) के तहत अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और जब आप व्हिप के खिलाफ वोट करते हैं तो आप कह रहे हैं कि मैं आपकी पार्टी का सदस्य नहीं हूं क्योंकि मैं व्हिप से बाध्य नहीं हूं.सिब्बल ने कहा कि यह सब 20 जून को शुरू हुआ जब शिवसेना का एक विधायक एक सीट हार गया. विधायक दल की बैठक बुलाई गई. फिर उनमें से कुछ गुजरात और फिर गुवाहाटी चले गए. उन्हें उपस्थित होने के लिए बुलाया गया था और एक बार जब वे उपस्थित नहीं हुए तो उन्हें विधानसभा में पद से हटा दिया गया था.
नहीं काम आए सिब्बल के तर्क
सिब्बल ने कहा कि फिर उन्होंने कहा कि हम आपको पार्टी के नेता के रूप में नहीं पहचानते हैं और नया व्हिप अधिकारी नियुक्त किया गया. तब पता चला कि वे भाजपा के साथ अलग सरकार बनाना चाहते हैं. 29 जून को इस अदालत ने एक आदेश पारित करते हुए कहा कि विधानसभा को उचित विचार करने के बाद आगे बढ़ना चाहिए.फिर कहा गया है कि सर्वोच्च अदालत के समक्ष कार्यवाही के परिणाम के अधीन विश्वास मत होगा.19 जुलाई को अकेले एकनाथ शिंदे ने चुनाव आयुक्त से संपर्क किया.
शिवसेना के नाम पर नहीं बना सकते सरकार- सिब्बल
सिब्बल ने कहा कि जो विधायक अलग हुए वो शिवसेना के थे. वो अलग होने पर अन्य पार्टी के साथ सरकार बना सकते थे लेकिन शिवसेना पर आधिपत्य के आधार पर सरकार नहीं बना सकते.सिब्बल ने कहा कि विधायक किसी अन्य पार्टी के साथ जाते हैं या अलग होते हैं तो वह पार्टी की सदस्यता खो देते हैं.वह खुद पार्टी पर कब्जा नहीं ले सकते. सिब्बल ने कहा कि पार्टी तोड़ने की स्थिति में वह विधानसभा में पार्टी के सदस्य के तौर पर कैसे आ सकते हैं
सिब्बल ने लोकतंत्र का हवाला दिया
सिब्बल ने कहा कि वे कैसे कह सकते हैं कि एक ही पार्टी में अलग-अलग गुट हैं. जो लोग इसके विपरीत मतदान करते हैं जबकि यह साफ है कि वे एक राजनीतिक दल नियंत्रण में है. वे उस पार्टी के प्रतिनिधि हैं, वे स्वतंत्र नहीं हैं. ऐसे में अगला कदम अयोग्यता है. सिब्बल ने कहा कि आज चलन यह है कि लोग राज्यपाल के पास जाते हैं और लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकते हैं.