ताइवान में 2 दिन में दूसरा भूकंप:रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.9,
स्टेशन पर खड़ी ट्रेनें हिलने लगीं, ब्रिज टूटे गए
भूकंप के चलते ताइवान में कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं। स्टेशन पर खड़ी कुछ ट्रेनें तक पटल गईं, वहीं कुछ ट्रेनें हिलती नजर आईं। यूली में एक स्टोर गिर गया, जिसमें 4 लोग दब गए। उन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है।
कई इलाकों में ब्रिज टूट गए, जिससे ब्रिज से गुजर रहीं गाड़ियां भी नीचे आ गिरीं। डोंगली स्टेशन पर ट्रेन पटरी से उतर गई, यही नहीं कि स्टेशन की छत भी गिर गई। स्थानीय प्रशासन इस भूकंप में भारी नुकसान होने की बात कह रहा है। बता दें कि इससे पहले साल 2016 में आए भूकंप से ताइवान में 100 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, साल 1999 में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 2000 लोग मारे गए थे।
रिंग ऑफ फायर पर स्थित है पूरा इलाका
ताइवान में भूकंप आते रहते है क्योंकि यह द्वीप दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है। ताइवान के अलावा पापुआ न्यू गिनी, न्यूजीलैंड, वनुआतू और दूसरे प्रशांत द्वीपों में भूकंप आने की आशंका हमेशा बनी रहती है। यह इलाका महासागर के चारों ओर भूकंपीय फॉल्ट लाइनों की एक घोड़े की नाल के आकार की श्रृंखला- रिंग ऑफ फायर, के करीब स्थित है।
लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश
स्थानीय समय के मुताबिक, रविवार दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूली शहर में एक इमारत को काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। यहां के लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है।