National Health Authority- केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत डिजिटल हेल्थ कार्ड 2022, यानी ABHA (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ) की शुरुआत की है। National Health Authority (NHA) ने ट्विटर पर इसको लेकर कई ट्वीट भी किए।अब काम की बात करते हैं… डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाने से आपको कई फायदे मिलेंगे।इस कार्ड को बनवाने के लिए National Health Authority और केंद्र सरकार क्यों जोर दे रहे हैं। अब चलिए समझते हैं….
डिजिटल हेल्थ कार्ड यानी ABHA Card क्या है?
यह एक तरह का ID कार्ड है, जो आपका डिजिटल पहचान पत्र भी है। इसमें आपके मेडिकल रिकॉर्ड सेव रहेंगे। यानी एक ही जगह पर आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री डिजिटली इसमें सेव हो जाएगी।अक्सर लोगों के पुराने मेडिकल रिपोर्ट्स या ट्रीटमेंट से रिलेटेड डॉक्युमेंट्स गुम जाते हैं या घर से निकलते वक्त वो इसे ले जाना भूल जाते हैं। ऐसे में उनकी पूरी रिपोर्ट और मेडिकल हिस्ट्री डिजिटल तरीके से सेव रहेगी, जो जरूरत के वक्त उनके काम आएगी। जो लोग अपना मेडिकल रिकॉर्ड इलेक्ट्रॉनिक तरीके से सुरक्षित रखना चाहते हैं, वो सभी लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैंl
ABHA Card कैसे बना सकते हैं?
- सबसे पहले आयुष्मान डिजिटल हेल्थ मिशन (Ayushman Digital Health Mission की वेबसाइट पर जाएं।
- अब होम पेज पर Create Your ABHA Number के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ABHA Number जनरेट करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें कंफर्टेबल हैं, उसे चुनें।
- आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें और अगले पेज पर उसका नंबर डालकर सबमिट करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसे डालकर आप ABHA Card का एप्लिकेशन भरें।
- एप्लिकेशन में पूछी गई जानकारी देने के बाद उसे सबमिट कर दें। इसके बाद अपनी फोटो अपलोड करें।
- इसके लिए My Account पर क्लिक करें। दिए गए ऑप्शन में से Edit Profile पर क्लिक करें और फोटो अपलोड करें।
- अब सबमिट पर क्लिक कर दें। आपका ABHA Card बन जाएगा।
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
ये कार्ड सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पताल में काम आएगा। इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल किसी भी डॉक्टर के निजी क्लीनिक में भी किया जा सकेगा। आपका मेडिकल डेटा देखने के लिए उन्हें आपकी सहमति की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए उन्हें ABHA Card या फिर OTP की जरूरत होगी, जिसे व्यक्ति की सहमति पर ही देखा जा सकेगा। ताकि पेशेंट की प्राइवेसी बनी रहे।
ABHA Card बनाने पर आपको 14 अंकों का ID नंबर मिलेगा। साथ ही इसमें एक QR कोड होगा। इसे स्कैन करके आपकी मेडिकल जानकारी रीड की जा सकती है।आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानी ABHA ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है, जिसे पहले NDHM हेल्थ रिकॉर्ड्स ऐप के नाम से जाता था।
चलते-चलते बहुत लोगों के मन में ये सवाल होगा कि ABHA Card यानी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट और आयुष्मान कार्ड एक ही है या अलग-अलग? आखिर इन दोनों में क्या अंतर है? ये दोनों एक नहीं हैं। इनके बीच का अंतर जान लीजिए…
आयुष्मान कार्ड
- यह एक हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड है।
- आयुष्मान कार्ड सिर्फ गरीब लोगों के लिए है।
- यह इलाज के वक्त फाइनेंशियली मदद करता है।
- इस कार्ड में शहरी और ग्रामीण लोगों के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया है।
ABHA Card
- यह एक डिजिटल हेल्थ अकाउंट कार्ड है।
- कोई भी भारतीय नागरिक इसे बना या बनवा सकता है।
- मेडिकल या हेल्थ डेटा देखने और शेयर करने के काम आता है।
- इस कार्ड के लिए कोई क्राइटेरिया तय नहीं है।