निर्माणाधीन मकान की खुदाई में मजदूरों को मिला बेशकीमती खजाना

इस संबंध में पुलिस ने पुरातत्व विभाग व राजस्व विभाग को भी सूचना दी है. पुलिस गिरफ्तार मजदूरों से पूछताछ कर रही है.

धार (मध्यप्रदेश) : मध्यप्रदेश में निर्माणाधीन मकान की खुदाई में मजदूरों को बहमूल्य खजाना मिला. हालांकि, मजदूरों ने खजाना को अपने पास रख लिया और उस मकान के मालिक को खबर भी नहीं की. घटना धार की है. बताया जा रहा कि धार शहर के चिटनीस चौक में निर्माणाधीन मकान की नींव की खुदाई मजदूरों द्वारा की जा रही थी, जिसमें पुरातात्त्विक महत्व का दबा खजाना निकला. इसे मजदूरों ने चोरी छुपे आपस में बांट लिया. कुछ मजदूर इसे बेचने के लिए धार में घूम रहे थे. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने मकान पर काम करने वाले हिम्मत गढ़ गांव के 8 मजदूरों को हिरासत में ले लिया.

मजदूरों के पास से 86 सोने की बहुमूल्य गिन्नियां मिलीं. साथ ही सोने की टूटी चैन भी मिली, जिसका वजन करीब 1 किलो बताया जा रहा है, जिसका बाजार मूल्य 60 लाख रुपए के करीब बताया जा रहा है. इसके अलावा एक लोहे जैसी धातु का लोटा भी जब्त किया गया है.

जब्त माल की पुरातात्त्विक कीमत 1 करोड़ रुपये से भी अधिक की हो सकती है. इस संबंध में पुलिस ने पुरातत्व विभाग व राजस्व विभाग को भी सूचना दी है. पुलिस गिरफ्तार मजदूरों से पूछताछ कर रही है. बेशकीमती खजाना निकलने की शहर में चर्चा जोरों पर है.

मजदूरों की आपसी फूट से उजागर हुआ मामला

खजाने को लेकर मजदूर एक सुनसान क्षेत्र में पहुंचे और वहां आपस में इसका बंटवारा कर लिया। लेकिन बंटवारे में कुछ लोगों को कम एवं कुछ लोगों को ज्यादा धन मिला। जिससे मजदूरों में आपसी मनमुटाव हो गया। कुछ मजदूर इस सोने को बेचने का प्रयास कर रहे थे। इन दोनों ही कारणों से मामला उजागर हो गया और पुलिस तक जा पहुंचा। मजदूरों से जब्त किया खजाना: एएसपी एएसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि मजदूर को गिरफ्तार कर खजाना जब्त कर लिया है। जिसमें 86 सोने के सिक्के सोने के टुकड़े पर सोने की चेन शामिल है। पुलिस मजदूरों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here