Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टरों का जलवा रहा. इस खेल में भारत ने सबसे अधिक मेडल जीते. मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अचिंता शिवली ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
नई दिल्ली-भारत ने वेटलिफ्टिंग में पहले दिन से ही धमाकेदार प्रदर्शन किया. भारतीय वेटलिफ्टरों ने पहले दिन 3 मेडल जीते और फिर पलटकर पीछे नहीं देखा. तभी तो जब इस खेल का आखिरी इवेंट हुआ तो भारतीय खेल में सबसे अधिक गोल्ड के साथ सबसे अधिक मेडल भी दर्ज हैं.भारत के लिए वेटलिफ्टिंग का यह प्रदर्शन गर्व की बात रही. गर्व इस बात का कि हमने 78 देशों के इस टूर्नामेंट में हम अव्वल रहे. हमसे ज्यादा मेडल कोई नहीं जीत सका. लेकिन इस प्रदर्शन में भी एक बात ऐसी छिपी है, जो हमारे कोच और खिलाड़ियों को समीक्षा के लिए बाध्य करेगी. दरअसल, हमने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में 5 गोल्ड समेत 9 मेडल जीते थे. यानी इस बार हम कुल मेडल की रेस में भले ही आगे निकल गए हों. लेकिन 2 गोल्ड मेडल हमारे हाथ से फिसल गए.
भारत का वेटलिफ्टिंग का प्रदर्शन
भारत ने बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टिंग में सबसे अधिक 10 मेडल जीते. इनमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. बर्मिंघम गेम्स में भारत ने पहला मेडल वेटलिफ्टिंग में ही जीता. यह मेडल संकेत सरगर ने 29 अगस्त का दिलाया. अगले मेडलवीर गुरुराजा पुजारी रहे. इसी दिन मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में अपना दबदबा कायम रखते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. यह 22 वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का पहला मेडल भी था. वेटलिफ्टिंग में जीत का यह सिलसिला गुरदीप सिंह के मेडल जीतने तक जारी रहा. उन्होंने 2 अगस्त को इस खेल के आखिरी इवेंट में मेडल अपने नाम किया.
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टिंग में प्रदर्शन की बात है तो भारत के बाद मेजबान इंग्लैंड दूसरे नंबर पर रहा. उसने 3 गोल्ड समेत कुल 5 मेडल जीते. कनाडा 2 गोल्ड समेत कुल 8 मेडल जीतकर तीसरे नंबर पर रहा. नाइजीरिया और मलेशिया 2-2 गोल्ड जीतकर टॉप-5 में शामिल होने में कामयाब रहे. पाकिस्तान ने इस खेल में 1 गोल्ड मेडल जीता. वह मेडल टैली में 8वें नंबर पर रहा.