महाराष्ट् में बीजेपी ने फिर किया चमत्कार,10 विधान परिषद के चुनाव में BJP ने जीते पांचों उम्मीदवार

मुंबई- महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव का रिजल्ट (Maharashtra MLC Election Result) गया है. बीजेपी के पांचों उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. सोमवार को हुए विधान परिषद के चुनाव की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे. नंबर गेम के लिहाज से बीजेपी के चार उम्मीदवार आसानी से जीत सकने की स्थिति में थे. लेकिन बीजेपी (BJP) ने पांच उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. महा विकास आघाड़ी के भी पांच उम्मीदपवार जीतने की स्थिति में थे लेकिन आघाड़ी की तीनों पार्टियों ने मिलकर (शिवसेना-2. एनसीपी -2, कांग्रेस-2) 6 उम्मीदवार उतारे थे.
            इससे विधान परिषद की दसवीं सीट के लिए मुकाबला रोचक हो गया था. इस जोरदार मुकाबले में बीजेपी अपने पांचों उम्मीदवारों को जीत दिलवाने में कामयाब (Vidhan Parishad Election Result) हो गई. बीजेपी के पांच उम्मीदवारों के अलावा शिवसेना के दोनों उम्मीदवार और एनसीपी के भी दोनों उम्मीदवार विधान परिषद में पहुंच गए हैं. लेकिन कांग्रेस के दो उम्मादवारों में से एक ही उम्मीदवार विधान परिषद में अपनी सीट हासिल कर पाए. कांग्रेस के भाई जगताप बीजेपी के प्रसाद लाड के सामने नहीं टिक सके.
भाजपा के सभी पांच उम्मीदवारों ने विधान परिषद चुनाव जीता है। – प्रवीण दरेकर, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खपरे और प्रसाद लाड जीते।
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में सभी 285 पात्र विधायकों ने मतदान किया

महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए मतदान सोमवार को चार बजे संपन्न हो गया। सभी पात्र विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिनमें कुछ बीमार विधायक भी थे जिन्हें व्हीलचेयर पर विधानमंडल परिसर में लाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here