अकोला- मोसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मोसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में रिमझिम बारिश होगी और पुणे के पहाड़ी इलाकों में अगले 24 घंटे में मध्यम स्तर की बरसात होगी. इस बीच हिंगोली, अकोला, यवतमाल, इंदापुर जिले में मूसलाधार बरसात का अनुमान है.
इस बीच बता दें कि महाराष्ट्र भर में मानसून सक्रिय होने के बावजूद अब तक राज्य के 23 जिलों में 50 फीसदी से कम बरसात हुई है. इस साल तीन दिन पहले ही केरल में मानसून ने दस्तक दी थी. इसके बाद यह कर्नाटक तक तो तेजी से बढ़ा, फिर इसकी रफ्तार कम हो गई और मानसून कमजोर पड़ गया. 1 जून के बाद से महाराष्ट्र के कुछ जिलों में जितनी उम्मीद थी उतनी बारिश नहीं हुई है. 1 जून से 19 जून के दरम्यान राज्य में उम्मीद से 56 फीसदी कम बरसात हुई है.