अकोला – अमरावती मार्ग गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाने की तैयारी में 110 घंटे में बन रही 75 किमी सड़क

Fastest Road Construction Attempt: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के कार्यकाल में भारत में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर काफी डेवलप हुआ है। साथ ही उनके मंत्रालय ने पहाड़ों की चोटियों और उन दुर्गम रास्तों पर जहां, पहुंचना आसानी से संभव नहीं हो पाता था, वहां भी शानदार सड़कें बनाने का काम किया है। ताजा मामले में उनके परिवहन विभाग में एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का विभाग 4 दिनों में 75 किलोमीटर की सड़क बनाने का कारनामा करने जा रहा है। ऐसा करके वह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करेगा।

       इसके लिए दुनिया की प्रतिष्ठित गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम महाराष्ट्र के अकोला और अमरावती पहुंच चुकी है। इस रोड का निर्माण महाराष्ट्र के अमरावती—अकोला राष्ट्रीय महामार्ग पर किया जा रहा है । वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए यह काम 110 घंटे लगातार चल रहा है । इस दौरान इस काम में 800 से ज्यादा मजदूरों टीम जुटी है

निर्माण कार्य में जुटे अधिकारियों ने बताया कि ऑफिशियल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अटेंप्ट किया है,  जिसमें 9 मीटर की 40 किलोमीटर तक पेविंग का काम किया जा रहा है अगर इसको दो लेन को नापा जाएगा तो 75 किलोमीटर होगा । यह कार्य लगातार 110 घंटे तक कार्य चलने वाला है जो 3 जून को सुभ 7 बजे से आरंभ हो चूका है । आजादी का 75 वां वर्ष चल रहा है इसी को ध्यान में रखकर  75 किलोमीटर की रोड बनाने के लिए रात दिन यह काम चल रहा है ।

माइक्रो प्लानिंग के तहत हो रहा काम

इस कार्य के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। प्रोजेक्ट मैनेजर, हाईवे इंजीनियर, क्वालिटी इंजीनियर, सर्वेयर और सेफ्टी इंजीनियर समेत कुल 800 कर्मचारी इस काम के लिए काम कर रहे हैं. इस हाईवे पर माना कैंप में मैनेजमेंट थिंक टैंक वॉर रूम बनाया गया है। इसमें 4 हॉट मिक्सर, 4 बिल्डर, 1 मोबाइल फीडर, एडिमा रोलर, 166 हाइव्स और 2 न्यूमेटिक टायर हैं। राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जगदीश कदम ने कहा कि नवीनतम तकनीक का उपयोग कर इस सड़क निर्माण का कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here