Fastest Road Construction Attempt: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के कार्यकाल में भारत में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर काफी डेवलप हुआ है। साथ ही उनके मंत्रालय ने पहाड़ों की चोटियों और उन दुर्गम रास्तों पर जहां, पहुंचना आसानी से संभव नहीं हो पाता था, वहां भी शानदार सड़कें बनाने का काम किया है। ताजा मामले में उनके परिवहन विभाग में एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का विभाग 4 दिनों में 75 किलोमीटर की सड़क बनाने का कारनामा करने जा रहा है। ऐसा करके वह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करेगा।
इसके लिए दुनिया की प्रतिष्ठित गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम महाराष्ट्र के अकोला और अमरावती पहुंच चुकी है। इस रोड का निर्माण महाराष्ट्र के अमरावती—अकोला राष्ट्रीय महामार्ग पर किया जा रहा है । वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए यह काम 110 घंटे लगातार चल रहा है । इस दौरान इस काम में 800 से ज्यादा मजदूरों टीम जुटी है
निर्माण कार्य में जुटे अधिकारियों ने बताया कि ऑफिशियल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अटेंप्ट किया है, जिसमें 9 मीटर की 40 किलोमीटर तक पेविंग का काम किया जा रहा है अगर इसको दो लेन को नापा जाएगा तो 75 किलोमीटर होगा । यह कार्य लगातार 110 घंटे तक कार्य चलने वाला है जो 3 जून को सुभ 7 बजे से आरंभ हो चूका है । आजादी का 75 वां वर्ष चल रहा है इसी को ध्यान में रखकर 75 किलोमीटर की रोड बनाने के लिए रात दिन यह काम चल रहा है ।