सालों से एलियन की तलाश में जुटे वैज्ञानिक आसमान में दूसरी सभ्यताओं के संकेत खोजने में लगे हुए हैं, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला है. हालांकि हमारी खोज कुछ सितारों तक ही सिमटी रही है. इसलिए यह कहा जा सकता है कि खोज अभी तक ठीक से शुरू ही नहीं हुई है.
नई दिल्ली. नासा का क्यूरियोसिटी रोवर पिछले दस सालों से मंगल की सतह के चारों ओर चक्कर लगा रहा है. वह लगातार वहां की तस्वीरें भेज रहा है, ताकि हमें मंगलग्रह का इतिहास और भूविज्ञान समझने को मिले. इसके अलावा वैज्ञानिक लगातार मंगल पर जीवन के संकेत ढूंढ़ने में लगे हुए हैं. इन्हीं कोशिशों के बीच क्यूरियोसिटी रोवर ने हाल ही में एक तस्वीर भेजी है, जिसमें चट्टान पर उभरा हुआ एक दरवाजा नजर आता है. यह ठीक वैसा लग रहा है, जैसे बंकर बनाए जाते हैं.
इसके बाद से लगातार यह बात उठने लगी है कि क्या मंगल ग्रह पर कोई दूसरे जीव यानी एलियन का निवास था. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे दूसरी दुनिया का दरवाजा बता रहे हैं. हालांकि इसके साथ यह भी माना जा रहा है कि मंगल ग्रह पर बीते दिनों आ रहे भूकंप की वजह से ऐसी कोई आकृति उभरी है. अब शोधकर्ता यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि यह दरवाजे जैसी आकृति है, आखिर क्या? यह आकृति फोटो में जितनी बड़ी दिख रही है, उतनी बड़ी है नहीं बल्कि नासा इसकी ऊंचाई महज 45 सेमी बता रहा हैं. हालांकि भूवैज्ञानिक इसे एक आकृति नहीं बताकर यह कह रहे हैं कि इस साइट में कई सीधी रेखाओं के फ्रैक्चर यानी टुक़ड़े से देखे जा सकते हैं और दरवाजा वह जगह है, जहां वह सभी लकीरें एक-दूसरे को काटती हैं