हर घर में पाइप लाइन से पहुंचेगी रसोई गैस, तैयारी में केंद्र सरकार

lpg gas
lpg gas

देश की 98 प्रतिशत आबादी आएगी इस योजना के दायरे में LPG Gas

हर घर में पाइप लाइन से पहुंचेगी रसोई LPG गैस Hindi News

नई दिल्ली divya hindi : हर घर में पाइप लाइन से पहुंचेगी रसोई गैस, तैयारी में सरकार lpg gas Hindi News केंद्र सरकार बड़ी तैयारी में है. उज्ज्वला योजना से हर घर में एलपीजी पहुंचाने के बाद अब केंद्र सरकार देश में गैस पाइप लाइन का दायरा बढ़ाने में जुट गई है. इस बारे में सोमवार को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्य सभा में प्रश्नकाल के दौरान विस्तृत जानकारी दी.

हर घर में पाइप लाइन से पहुंचेगी रसोई LPG गैस –

 देश की 98 प्रतिशत आबादी आएगी इस दायरे में

हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि बोली प्रक्रिया के बाद बुनियादी ढांचे का खाका तैयार किया जाएगा. इसमें कुछ निश्चित समय लगता है. उन्होंने कहा, ’11वें दौर की बोली के बाद, 82 प्रतिशत से अधिक भूमि क्षेत्र और 98 प्रतिशत आबादी को रसोई गैस पाइप लाइन से दी जा सकेगी. इसी साल 12 मई को शुरू की जाएगी.जिस की जानकारी भारत सरकार के वेबासाइट पर डाली जाएगी

lpg gas Hindi News

Akola Mandi Bhav Today अकोला मंडी (बाजार) के धान्य भाव.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here