अकोला-तिरुपती, पूर्णा-तिरुपती रेलगाड़ियों की अवधि पांच महीने के लिए बढ़ी

अकोला- यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने नदिड़ रेलवे विभाग में फिलहाल दौड़ रही अकोला तिरुपती अकोला एवं पूर्णा- तिरुपती पूर्णा इन साप्ताहिक ट्रेनों को 1 अप्रैल से 2 अगस्त दरमियान अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है

1 अप्रैल से 27 जुलाई तक तिरुपती-अकोला (07605) रेलवे हर शुक्रवार को तिरुपती से 12:30 बजे निकलकर अकोला में 12 15 बजे पहुंचेगी 3 अप्रैल से 31 जुलाई तक अकोला तिरुपती (07606) रेलवे हर रविवार को अकोला से सुबह 8.20 बजे निकलकर तिरुपती में सुबह 6.25 बजे पहुंचेगी 4 अप्रैल से 1 अगस्त 2022 तक पूर्णा- तिरुपती (07607) रेलवे हर सोमवार को पूर्णा से दोपहर 12.40 बजे निकलकर तिरुपती में सुबह 7.50 बजे पहुंचेगी 5 अप्रैल से 2 अगस्त 2022 तक तिरुपती-पूर्णा (07608) रेलवे हर मंगलवार को तिरुपती से रात 8.15 बजे निकलकर पूर्णा में दोपहर 3:20 बजे पहुंचेगी

दक्षिण पश्चिम रेलवे के हिंदुपुर पेनुकोंडा एवं येल्हंका-पेनुकोंडा सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य पूर्ण करने के लिए नॉन-इंटर लॉक वर्किंग किया जायेगा जिसके चलते कुछ गाड़ियों पर असर हुआ है इनमें से नांदेड़ रेल्वे विभाग से दौड़ने वाली गाड़ी यशवंतपुर डॉ अंबेडकर नगर-यशवंतपुर गाड़ी की एक फेरी रद्द की गई है. 27 मार्च को डॉ. अबेिडकर नगर यशवंतपुर एक्सप्रेस (19309) रद्द की गई है 29 मार्च को यशवंतपुर डॉ अबेडकर नगर एक्सप्रेस (19302) की एक फेरी रद्द की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here