मुंबई- महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई, पुणे, अहमदनगर, कोल्हापुर, सातारा, औरंगाबाद, नांदेड़,अमरावती,अकोला, नागपुर, वर्धा, यवतमाल, धुले, नंदूरबार, नासिक, जलगांव सहित कई जिलों में गरज के साथ हलकी या मध्य बारिश होने की सभावना है. नासिक में ओले गिरने का भी अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है.
11 मार्च को कई जिलों में मौसम साफ रहेगा तो वहीं कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे. 12 मार्च से सभी जगहों पर मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा तापमान में भी गिरावट हुई है. वहीं प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में संतोषनजक श्रेणी है.
रबी सीजन का प्याज खेतों से निकल रहा है. ऐसे में बारिश तेज हुई तो प्याज सड़ने का खतरा बढ़ जाएगा. महाराष्ट्र सबसे बड़ा प्याज उत्पादक प्रदेश है. यहां होने वाले प्याज उत्पादन का 65 फीसदी रबी सीजन में होता है. ऐसे में बारिश से फसल नुकसान का खतरा ज्यादा है.
महाराष्ट्र में इस वक्त प्याज के अलावा चना, गेहूं और ज्वार की फसल है. बेमौसम बारिश (Unseasonal Rain) हुई तो किसानों का बहुत नुकसान होगा. अलर्ट के बाद किसान समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर वे जल्द से जल्द तैयार प्याज को अपने खेतों कैसे निकालें. मौसम विभाग (Wether Department) के अलर्ट के बाद किसान कटी हुई चने की फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए काम कर रहे हैं.