अब आप बिना रिजर्वेशन भी ट्रेनों में कर सकेंगे सफर, रेलवे ने फिर शुरू कि यह खास सुविधा

मुंबई- इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने अनारक्षित डिब्बों (Unreserved Coaches) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब ट्रेनों (Trains) के अनारक्षित डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों (Passengers) को एडवांस में टिकट (Advance Tickets) लेने की जरूरत नहीं होगी. पहले की तरह ही यात्री अब जनरल डिब्बों में भी अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) पर यात्रा कर सकेंगे. कोरोना की वजह से यह सेवा रद्द कर दिया गया था, जिसे अब फिर से बहाल कर दिया गया है.

बता दें कि पिछले कई महीनों से कोविड-19 के कारण सामान्य डब्बों के लिए भी यात्रियों को रिजर्वेशन कराना होता था, लेकिन अब इन डिब्बों के लिए रिजर्वेशन कराने की जरूरत नहीं होगी. पहले जो ट्रेनें एक जोन (Zone) से दूसरे ज़ोन की तरफ जाती थीं, वो सारी ट्रेनें रिजर्वेशन ओनली ट्रेन्स के तर्ज पर चल रही थीं. लेकिन, अब यात्री सामान्य टिकट लेकर भी सामान्य डब्बे में सफर कर सकेंगे. हालांकि, यह सुविधा आगे 4 महीने के लिए बुक हो चुकी सीटों के लिए लागू नहीं होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here