अकोला – अगले तीन दिनों तक – विदर्भ में अकोला ,अमरावती ,नागपुर में बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. गुरुवार को पूर्व विदर्भ के वाशिम (कारंजा), नागपुर एवं भंडारा जिले में कुछ स्थानों पर हलकी बूंदाबांदी हुई. बेमौसम होनेवाली बारिश के कारण चना, गेहूं तथा अन्य फसलों पर असर होने से इनकार नहीं किया जा सकता. बीते दो सप्ताह से आकाश में बादल छाए हुए हैं.
गुरुवार को मौसम विभाग ने दी जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ की दिशा में बादल सरकते दिखाई दिए. फिलहाल केरल से मराठवाड़ा तक तथा बंगाल के उपसागर तक हवा के नीचले स्तर पर चक्रिली हवा बह रही है. इस स्थिति को देखते हुए अगले तीन दिनों में विदर्भ में हलकी बारिश होने की संभावना है. इन तीन दिनों में तापमान पर कुछ खास असर नहीं होगा. आकश में बादल छाए रहेंगे. न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री घटने की आशंका है. इस बीच 25 फरवरी को आकाश में बादल छाए रहेंगे.
•Isolated light rainfall likely over Vidarbha and Chhattisgarh on 17th, 19th & 20th; Madhya Pradesh on 18th & 19th February, 2022.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 17, 2022