Friday, November 22, 2024

About Us

दिव्य हिन्दी समाचार पत्र का कम समय में भारत जैसे विशाल सांस्कृतिक देश मे लोकप्रिय होना बताता है कि दिव्य हिन्दी सांस्कृतिक पद्धति से चल रहा है ! दिव्य हिन्दी न्यूज़ पेपर की शुरुआत अकोला महाराष्ट्र मे वर्ष २०१६ से हुई ! दिव्य हिन्दी के सम्पादक ज्योतिन्द्र जैन और प्रबंध तथा कार्यकारी सम्पादक विमल जैन द्वारा समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिये अपना श्रेष्ठ योगदान दे रहे है ! दिव्य हिन्दी मे सरल भाषा - अक्षर और स्पष्ट फ़ोटो कॆ साथ सिर्फ़ अच्छी खबरें - बातों को बडी कवरेज दिया जाता है ! दिव्य हिन्दी ने कोरोना संक्रमण के पिछले आठ नौ महिनॆ से नागरिको को उन्हके मोबाईल व्होट्स अप पर कोरोना अपडेट भेजने के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायो की जानकारीयों से नागरिको को जागरुक भी रख रहा है. जो आज भी सुबह - शाम मेसेज दिये जा रहे है ! इससे दिव्य हिन्दी के e'readers 2 लाख से अधिक हो कर, ओर बढते जा रहे ! दिव्य हिन्दी www.divyahindi.com के माध्यम से भी , अपनी विशिष्ट पहचान ई न्युज़ मिडिया के क्षॆत्र मे भी जल्द बना ली ! और दिव्य हिन्दी ऐसा समूह है जो प्रिंट मिडिया ,वेब मिडिया और इलेक्ट्रोनिक मिडिया तीनो क्षॆत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा, और आज भारत के साथ साथ विश्व के २१ देशो के भारतीय नागरिक दिव्य हिन्दी के जुड़े हुए है.

× How can I help you?