कोरोना के कहर के बीच महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन शुरू, पिछले 24 घंटे में 18 IPS अधिकारियों समेत सेकड़ो स्वास्थ कर्मी संक्रमित

Maharashtra Lockdown: कोरोना के कहर के बीच महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन शुरू, मुंबई के धारावी में पॉजिटिविटी रेट 21 फीसदी हुआ

मुंबई- कोरोना के बढ़ते संक्रमण (Corona in maharashtra) और ओमिक्रॉन (Omicron in maharashtra) की बढ़ती हुई आफत को देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइंस के तहत नए नियम और प्रतिबंध (Corona guidelines in maharashtra) आज से लागू कर दिए हैं. आज से दिन में धारा 144 (जमावबंदी) और रात में कर्फ्यू (संचारबंदी) लागू है.

एक दिन में महाराष्ट्र में कोरोना के 44 हजार 388 नए केस सामने आए. 12 लोगों की मौत हुई.  पुणे में कोरोना संक्रमण एक दिन में डबल हो गया. रविवार को पुणे में 4 हजार 29 केस सामने आए. एक मरीज की मौत हुई. शनिवार को इससे आधा यानी दो हजार चार सौ इकहत्तर केस सामने आए थे. नागपुर जिले में रविवार को 832 नए केस सामने आए. दिन भर में 96 लोगों ने कोरोना को मात दी. फिलहाल नागपुर जिले में 3345 ऐक्टिव कोरोना केस मौजूद हैं.

 मुंबई पुलिस के अनुसार, पिछले 48 घंटों में दो पुलिसकर्मियों की मौत भी हो गई है.पुलिस ने कहा, 13 डीसीपी, 4 अतिरिक्त सीपी और एक संयुक्त सीपी (स्तर अधिकारी) सहित 114 पुलिसकर्मियों और 18 वरिष्ठ अधिकारियों में पिछले 48 घंटों में कोविड पॉजिटिव के लक्षण पाए गए हैं. 

मुंबई की धारावी ने चिंता बढ़ाई, दादर और माहिम में भी बढ़ रहा कोरोना

मुंबई में लगातार चार दिनों से आंकड़ा बीस हजार के आंकड़े पर है. तीन दिनों से आंकड़ा बीस हजार को पार कर रहा था लेकिन रविवार को यह बीस हजार के करीब (19 हजार 474) रहा. मुंबई में धारावी, दादर और माहिम में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को धारावी में 147 केस सामने आए. दादर और माहिम में 213 और 214 केस सामने आए. धारावी में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 21 फीसदी हुआ.

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमण की रफ्तार भी तेज हुई

इस बीच महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन के भी 207 नए केस सामने आए. पहले नंबर पर सांगली जिले में ओमिक्रॉन के 57 और दूसरे नंबर पर मुंबई में 40 नए केस सामने आए. तीसरे नंबर पर पुणे महानगरपालिका का क्षेत्र रहा. यहां रविवार को ओमिक्रॉन के 22 केस सामने आए. इसके बाद नागपुर में ओमिक्रॉन के 21 केस सामने आए. इस तरह महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के केस अब तक 1216 के आंकड़े तक पहुंच चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here