अकोला- भारतीय मौसम विभाग मुंबई से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 11 तारीख तक विदर्भ के सभी जिलों में गरज चमक के साथ बेमौसम बारश की चेतावनी दी गई है। जिसे देखते हुए अकोला जिले के किसान अपनी काटी गई या सूखी फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखें। बाजार समिति में यदि अपनी उपज को बिक्री के लिए लेकर आएं तो माल भीगने से खराब नहीं होगा इसका नियोजन करें।
बिजली की चमक या गडगड़ाहट के बीच यदि ओला वृष्टि हुई तो अपना व अपने मवेशियों का बचाव करें। सुरक्षित स्थान पर ही रुकें। किसी पेड़ के नीचे खड़े न हो ऐसी अपील जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने की है। मौसम विभाग की इस चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सम्बन्धित विभागों को सतर्क रहने के आदेश देते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं ।