मुंबई दिव्य हिन्दी News: महाराष्ट्र में अभिभावकों और छात्रों के लिए यह महत्वपूर्ण न्यूज़ है। क्योंकि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। 12वीं की लिखित परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल तक होगी। वही 10वीं की परीक्षा 15 मार्च से 18 अप्रैल के बीच होगी। शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बारहवीं कक्षा की लिखित परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल तक होगी. 10वीं की परीक्षा 15 मार्च से 18 अप्रैल के बीच होगी। प्रैक्टिकल परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी, वर्षा गायकवाड़ ने कहा इस परीक्षा का केंद्र क्या होगा? कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए परीक्षा कैसे आयोजित की जाएगी, इसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही सामने आने की संभावना है। छात्रों के हाथ में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसलिए कहा गया है कि छात्रों को पढ़ाई शुरू करने की जरूरत है।