ठाणे- मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) मेडिकल कॉलेज में MBBS के 29 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट के मुातबिक, इनमें से 27 ऐसे छात्र हैं, जिनको कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुका है। संक्रमित पाए गए छात्रों में से 23 सेकंड ईयर एमबीबीएस में हैं, वहीं छह फर्स्ट ईयर MBBS के छात्र हैं। दो छात्रों को सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी छात्र क्वारंटाइन में हैं।
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने गुरुवार को कहा कि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि छात्रों को कोरोना कैसे हुई। फिलहाल यह जांच की जा रही है आखिर यह सभी छात्र कोरोना की चपेट में कैसे आए। KEM मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर हेमंत देशमुख ने बताया कि कुल 1,100 छात्र कॉलेज अटेंड कर रहे थे।