पटना – भारत के छात्रों का देश की अलग-अलग यूनिवर्सिटी में डंका बजने का सिलसिला अब विदेशों तक पहुंच गया है। इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं और इसी बीच वहां बिहार के साधारण परिवार से आने वाले एक छात्र ने अपना नाम किया है। अमेरिका के हार्वर्ड यूनिर्वसिटी में बिहार के छात्र शरद सागर को हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन का छात्र संघ अध्यक्ष चुना गया है। शरद सागर के पक्ष में 50 देशों के 1,200 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने वोट किया है। बिहार के लाल ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में 9 प्रत्याशियों का हराया है।
भारत के छात्र का अमेरिका में कमाल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छात्र संघ अध्यक्ष पद का चुनाव जीता पहले हमारे छात्र भारत के विश्वविद्यालय विद्यार्थि संघ के चुनाव जीतते थे अब विदेश में भी जित रहे ….
शरद विवेक सागर ने हार्वर्ड के छात्रों का जताया आभार
शरद विवेक सागर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ’50+ देशों से 1200+ छात्र, 9 असाधारण उम्मीदवार, 1 चुनाव, आज मैं हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन में छात्र संघ के अगले अध्यक्ष चुने जाने पर बहुत ही प्रसन्न हूं। हार्वर्ड से बेहद दूर जन्म लेने वाले मेरे जैसे छात्र के लिए यह असंभव जैसा है, लेकिन हार्वर्ड के छात्रों की ओर से यह जिम्मेदारी दिए जाने पर आभारी हूं। अध्यक्ष के रूप में मैं हार्वर्ड में एक ऐसे नेतृत्व की नींव रखना चाहता हूं जो छात्रों के जीवन में वास्तविक बदलाव ला पाए।