वाशिंगटन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। वे यहां क्वाड और संयुक्त राष्ट्र महासभा की मीटिंग में हिस्सा लेने आए हैं। कोरोना महामारी के बाद पीएम मोदी का यह दूसरा विदेशी दौरा है। वहीं, बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी संभालने के बाद पहली बार मोदी यहां पहुंचे हैं। आइए मोदी के दौरे से जुड़े 10 फोटो के जरिए जानने की कोशिश करते हैं कि उनका यह दौरा कितना महत्वपूर्ण है।
देखे 10 PHOTOS में प्रधान मंत्री मा.मोदी जी का US दौरा
बिलार्ड होटल में सिक्योरिटी के बेहद सख्त इंतजाम रहते हैं। यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी मदद इस काम में ली जाती है। मोदी और स्कॉट मॉरिसन की मीटिंग के पहले सिक्योरिटी एजेंसीज ने स्निफर डॉग्स के साथ चप्पे-चप्पे की गहन तलाशी ली।
बिलार्ड होटल में सिक्योरिटी ऑफिशियल्स हमेशा तैनात रहते हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि यहां अकसर राष्ट्राध्यक्ष ठहरते हैं। स्कॉट मॉरिसन की मोदी से मुलाकात के पहले होटल में मौजूद सिक्योरिटी स्टाफ चर्चा करता हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी वॉशिंगटन डीसी के बिलार्ड होटल में ठहरे हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि यह होटल 204 साल पुराना है। 1816 में यह बना और इसके बाद साल-दर साल इसमें बदलाव आते गए।
इस होटल में कुल मिलाकर 9 स्यूट्स हैं। इनमें से कम से कम पांच ऐसे हैं, जिनमें अमूमन राष्ट्राध्यक्ष ठहरते हैं। यहां आपको अब्राहम लिंकन और जॉर्ज वॉशिंगटन के नाम वाले स्यूट्स भी मिल जाएंगे।
बिलार्ड होटल के इंटीरियर को अमेरिकी कल्चर और हैरिटेज का प्रतीक बनाने की कोशिश की गई है। आमतौर पर इस होटल में बुकिंग कई महीनों पहले ही हो जाती है।
प्रधानमंत्री मोदी जिस बिलार्ड होटल में ठहरे हैं, वहां गुरुवार को भारतीय समुदाय के कई लोग जुटे और उन्होंने खुशी का इजहार किया। कुछ लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में भारत और अमेरिका के रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग में बैठक करते हुए।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से पीएम मोदी ने गुरुवार को मुलाकात की। दोनों ने आर्थिक और आपसी संबंध बेहतर करने पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने अमेरिका के टॉप 5 CEO से मुलाकात की। इसमें एडॉब के सीईओ शांतनु नारायण भी शामिल थे। शांतनु ने कहा कि जिस चीज से शिक्षा और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा मिले, वह एडॉब के लिए फायदेमंद है