हर एक मिनट में 111 लोग संक्रमित हो रहे हैं
केवल अगस्त में ही अमेरिका में कोरोना के 42 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं और मृतकों की संख्या जुलाई की तुलना में तीन गुना से भी अधिक बढ़कर 26,805 हो गई है। रिपब्लिकन राज्यों में मौतों की संख्या पिछले साल से बढ़ गई है।
हवाई, वेरमोंट, टेक्सास, कंसास, वर्जिन आइलैंड, अलास्का, ऊटाह, नेवादा, ओरेगन, जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलिना में 2020 की तुलना में अगस्त 2021 में अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। एरिजोना, ओक्लाहामा, वेस्ट वर्जीनिया, केंटकी, वर्जीनिया, कैलिफोर्निया और अलबामा में यह आंकड़ा पहले ही पार हो चुका है।
कई जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसके पीछे सीधे तौर पर रिपब्लिकन गवर्नरों को जिम्मेदार ठहराया है। अधिकारियों के मुताबिक, इन राज्यों के गवर्नरों ने वायरस के खिलाफ निवारक उपाय अपनाने से इनकार कर दिया और डेल्टा वैरिएंट फैलने दिया। रिपब्लिकन पार्टी के शासन वाले अरकंसास, फ्लोरिडा, लुइसियाना, मिसिसिपी और ओरेगोन डेल्टा वैरिएंट के एपिसेंटर बने हुए हैं। देश के कुल कोविड-19 हॉस्पिटलाइजेशन का पांचवां हिस्सा केवल फ्लोरिडा में ही है। वहीं, CDC ने अपील की है कि जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है, वे यात्रा न करें।