मुंबई- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का विमान दुर्घटना में निधन हो गया है (अजीत पवार बारामती विमान दुर्घटना)। अजीत पवार जिला परिषद चुनाव प्रचार के लिए बारामती आ रहे थे, तभी एक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। अजीत पवार के निधन से महाराष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बारामती में हुए विमान हादसे में अजीत पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार (29 जनवरी) को सुबह 11 बजे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
लैंडिंग से पहले विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया
अजीत पवार का विमान बारामती में उतरने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में उनकी मृत्यु हो गई। आज अजीत पवार को बारामती में तीन जनसभाओं में शामिल होना था। हादसे के तुरंत बाद सुरक्षा बल, पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद विमान में लगी आग पर काबू पाया गया।
बारामती विमान दुर्घटना के बारे में 10 महत्वपूर्ण बिंदु
1) अजीत पवार ने दिल्ली स्थित वीएसआर वेंचर्स के लीयरजेट 46 विमान में सुबह 8:10 बजे मुंबई से उड़ान भरी । इसके बाद, विमान का रडार से संपर्क सुबह 8:45 बजे टूट गया।
2) डीजीसीए के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस विमान में अजीत पवार सहित पांच लोग सवार थे।
3) पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, विमान सुबह 8.50 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
4) अजीत पवार के शव की पहचान उनकी घड़ी से हुई।
5) बारामती विमान दुर्घटना में पायलट कैप्टन सुमित कपूर और सह-पायलट कैप्टन शम्भावी की भी मृत्यु हो गई। दुर्घटना के कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा।
6) बारामती में हुए हादसे के समय सुरक्षा गार्ड विदिप जाधव अजीत पवार के साथ मौजूद थे। विदिप जाधव की भी इस हादसे में मौत हो गई।
7) प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर अजीत पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। अजीत पवार जमीनी स्तर के नेता थे। वे एक सक्रिय व्यक्ति के रूप में जनता के बीच सम्मानित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन को अत्यंत दुखद और स्तब्ध करने वाला बताया है।
8) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अजीत पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया है । यह पार्टी और परिवार के लिए एक कठिन समय है। हम दोनों ने मिलकर कठिनाइयों का सामना किया है।
9) अजीत पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र सरकार ने आज राज्य स्तरीय सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। महाराष्ट्र में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है ।
10) बारामती विमान दुर्घटना की जांच की मांग की जा रही है। एएआईबी की एक टीम दुर्घटनास्थल का दौरा करेगी और जांच करेगी। टीम दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो चुकी है।




