अकोला मनपा में महापौर–उपमहापौर चुनाव की उलटी गिनती शुरू, 13 सदस्यों ने लिए नामांकन पत्र

अकोला। (दैनिक दिव्य हिन्दी ) अकोला महानगरपालिका में महापौर एवं उपमहापौर पद के चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है। नगर सचिव कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार 30 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे अकोला महानगरपालिका की विशेष सर्वसाधारण सभा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में सभी नवनिर्वाचित नगरसेवकों को सूचना दे दी गई है। निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत 25 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक महापौर और उपमहापौर पद के लिए नामांकन पत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 13 नवनिर्वाचित सदस्यों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए।

महापौर पद के लिए कुल 6 सदस्यों को 20 नामांकन पत्र वितरित किए गए। इनमें—

अॅड. कल्पना संजय गोटफोडे (भारतीय जनता पार्टी)
पावसाळे योगिता गणेश (भारतीय जनता पार्टी)
खेडकर शारदा रणजीत (भारतीय जनता पार्टी)
वैशाली विलास शेळके (भारतीय जनता पार्टी)
सुरेखा मंगेश काळे (शिवसेना – उद्धव बालासाहेब ठाकरे)
निखत शाहीन अफसर अहमद कुरेशी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)

उपमहापौर पद के लिए कुल 7 सदस्यों को 26 नामांकन पत्र वितरित किए गए। इनमें—

धवाले धनंजय गणपत (भारतीय जनता पार्टी)
मोहोकार अमोल अवधूत (भारतीय जनता पार्टी)
अमोल सुधाकर गोगे (भारतीय जनता पार्टी)
नितीन मुरलीधर ताकवाले (भारतीय जनता पार्टी)
विजय रामदास इंगळे (शिवसेना – उद्धव बालासाहेब ठाकरे)
गवई पराग रामकृष्ण (वंचित बहुजन आघाड़ी)
सागर सुभाषचंद्र भारुका (शिवसेना – उद्धव बालासाहेब ठाकरे)

नामांकन पत्र वितरण की प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से पूरी हुई। अब शहर की राजनीति की नजरें 30 जनवरी 2026 को होने वाली विशेष सर्वसाधारण सभा पर टिकी हुई हैं, जहां अकोला महानगरपालिका को नया महापौर और उपमहापौर मिलने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here