मुंबई- महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने फरवरी और मार्च 2026 के बीच हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (क्लास XII) और सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (क्लास X) की लिखित परीक्षाएं आयोजित की हैं। बोर्ड के मुंबई डिविजनल सेक्रेटरी ने बताया है कि एजुकेशन बोर्ड इन परीक्षाओं के दौरान कॉपी-फ्री कैंपेन चलाने के लिए तैयार है
क्लास XII की लिखित परीक्षा 10 फरवरी से 18 मार्च, 2026 तक आयोजित की गई है, जबकि क्लास X की परीक्षा 20 फरवरी से 18 मार्च, 2026 तक आयोजित की गई है। एजुकेशन बोर्ड की ओर से सभी प्रिंसिपल और हेडमास्टर को इन परीक्षाओं में कॉपी-फ्री कैंपेन चलाने के निर्देश दिए गए हैं। हर क्लास में CCTV कैमरे ज़रूरी कर दिए गए हैं। परीक्षा के लिए एक विजिलेंस कमेटी बनाई गई है और फ्लाइंग स्क्वॉड नियुक्त किए गए हैं।
बोर्ड ने बताया है कि स्टूडेंट्स को डर-मुक्त माहौल में एग्जाम कैसे देना है और एग्जाम देते समय क्या करना है और क्या नहीं करना है, इस बारे में निर्देश दिए गए हैं।

