आज से बिना आधार सुबह 8-12 रेल टिकट बुकिंग नहीं

नई दिल्ली- रिजर्व टिकट बुकिंग में दलालों का दबदबा खत्म करने के लिए रेलवे ने एक और पहल की है। अब आधार से जुड़े IRCTC अकाउंट वाले यात्री ट्रेन टिकट बुक करने के लिए ज्यादा समय पाएंगे। यह बदलाव 29 दिसंबर 2025 से लागू हो गया है। दरअसल, यह बदलाव चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। इसकी शुरुआत सोमवार से हो गई है। रेलवे ने जो बदलाव किए हैं, इसका पहला चरण मंगलवार यानी 29 दिसंबर 2025 से लागू हो गया है।

इसके साथ ही अब सिर्फ आधार से वेरिफाई  हुए IRCTC अकाउंट वाले ही सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक यानी 4 घंटे के लिए ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे। जो यात्री आधार से वेरिफाई नहीं हैं, वे दोपहर 12 बजे के बाद ही टिकट बुक कर सकेंगे। यह नियम टिकट का एडवांस रिजर्वेशन  खुलने के पहले दिन के लिए है। इस समय यह यात्रा के दिन से 60 दिन पहले खुलता है।

अगले सोमवार से दूसरा चरण

अगले सप्ताह सोमवार यानी 5 जनवरी 2026 से यह समय सीमा और बढ़ाई जाएगी। उस दिन से सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक, यानी 8 घंटे के लिए सिर्फ आधार वेरिफाई वाले ही टिकट बुक कर पाएंगे। जो लोग आधार से वेरिफाई नहीं हैं, वे शाम 4 बजे के बाद ही बुकिंग कर सकेंगे।

तीसरा चरण कब से

अगले महीने 12 जनवरी से ट्रेन की ऑनलाइन रिजर्व बुकिंग में सबसे बड़ा बदलाव होगा। 12 जनवरी 2026 से, आधार वेरिफाई वाले यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग का समय और भी बढ़ा दिया जाएगा। उस दिन से वे सुबह 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक, यानी पूरे 16 घंटे तक टिकट बुक कर सकेंगे। यह रिजर्वेशन खुलने के पहले दिन की बात है।

काउंटर टिकट पर क्या नियम?

यहां इस बात का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह बदलाव सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग के लिए है। कंप्यूटरइज्ड पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) काउंटरों पर टिकट बुक करने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा। यानी, आप काउंटर पर जाकर पहले की तरह ही टिकट बुक कर सकेंगे।

आधार को IRCTC अकाउंट से कैसे लिंक करें?

जिन यात्रियों ने अभी तक अपने IRCTC अकाउंट को आधार से वेरिफाई नहीं किया है, उन्हें जल्द से जल्द यह कर लेना चाहिए। इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉग इन करना होगा। ‘My Profile’ सेक्शन में जाकर आप अपना आधार नंबर लिंक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत आसान है और कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here