नांदेड़–अकोला होकर टनकपुर (उत्तराखंड) के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी

नांदेड़ | अकोला | महाराष्ट्र – मराठवाड़ा व विदर्भ के यात्रियों के लिए बड़ी राहत देने वाला निर्णय सामने आया है। रेलवे बोर्ड ने नांदेड़–टनकपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को मंजूरी प्रदान कर दी है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए अब यात्रा पहले से अधिक सुविधाजनक होने जा रही है। ट्रेन के परिचालन की आधिकारिक तिथि जल्द जारी की जाएगी।

ट्रेन नंबर व समय-सारिणी

गाड़ी संख्या 17631 – नांदेड़–टनकपुर एक्सप्रेस

प्रस्थान: प्रत्येक रविवार रात 11:40 (23:40), नांदेड़ स्टेशन से

आगमन: तीसरे दिन सुबह 05:55 बजे टनकपुर स्टेशन

गाड़ी संख्या 17632 – टनकपुर–नांदेड़ एक्सप्रेस

प्रस्थान: प्रत्येक मंगलवार सुबह 09:00 बजे टनकपुर स्टेशन से

आगमन: अगले दिन शाम 04:30 (16:30) नांदेड़ स्टेशन

इन प्रमुख स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव

पुर्णा जं, बसमत, हिंगोली, वसीम, अकोला जं, मलकापुर, खंडवा जं, इटारसी जं, रानी कमलापति, बीना जं, ललितपुर, झांसी जं, ग्वालियर जं, धौलपुर जं, आगरा कैंट, मथुरा जं, कासगंज जं, बदायूं, बरेली जं, इज्जतनगर और पीलीभीत जंक्शन।

कोच कंपोज़िशन
  • 04 जनरल, 08 स्लीपर,04 थर्ड एसी 02 सेकेंड एसी 01 पैंट्री कार 01 जनरेटर कार 01 LSLRD कोच

अकोला सहित पूरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बड़ी मजबूती

नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से नांदेड़, अकोला, विदर्भ और मराठवाड़ा के यात्रियों को उत्तराखंड, यूपी और एमपी पहुंचने के लिए एक सीधी व विश्वसनीय रेल सुविधा मिलेगी। इस रूट पर पहली बार इतनी लंबी दूरी की सीधी एक्सप्रेस सेवा शुरू होने जा रही है, जिससे व्यापार, शिक्षा, रोजगार और पर्यटन—चारों क्षेत्रों में लाभ होगा।

प्रधानमंत्री और रेल मंत्रि के प्रति जताया आभार

इस महत्वपूर्ण ट्रेन की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का महाराष्ट्र राज्य प्रवासी रेल सेवा संघ के राज्य अध्यक्ष विमल जैन DRUCC सदस्य राजनारायण मिश्रा ZRUCC सदस्य महेंद्र बुरड तथा गुरमीत सिंह , राजन कुमार ने हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया है।

उनका कहना है कि—
“यह ट्रेन लंबे समय से क्षेत्र की मांग थी, जो पूरी होने जा रही है। इससे लाखों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।”इस रूट पर पहली बार इतनी लंबी दूरी की सीधी एक्सप्रेस सेवा शुरू होने जा रही है, जिससे व्यापार, शिक्षा, रोजगार और पर्यटन—चारों क्षेत्रों में लाभ होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here