बड़ी खबर: महाराष्ट्र नगर परिषद चुनाव कल की मतगणना रद्द,नतीजों की नई तारीख घोषित!

 हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

 

महाराष्ट्र नगर परिषद चुनाव रिजल्ट (दैनिक दिव्य हिन्दी ) : राज्य की नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव परिणामों को लेकर हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने अहम फैसला सुनाया है। कुछ नगर परिषदों से जुड़ी कानूनी प्रक्रियाएं लंबित होने के कारण करीब 20 नगर परिषदों का चुनाव आगे बढ़ाया गया था, जो अब 20 दिसंबर को होने वाला है। इसी वजह से याचिका दायर कर यह मांग की गई थी कि सभी नगर परिषदों के परिणाम एक ही दिन घोषित किए जाएं, ताकि 20 नगर परिषदों के नतीजों पर कोई प्रभाव न पड़े।

सभी पक्षों की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने आदेश दिया है कि राज्य की सभी नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव परिणाम 21 दिसंबर को एकसाथ घोषित किए जाएं। भले ही मतदान आज हो जाए, लेकिन उसका परिणाम 21 दिसंबर को ही घोषित किया जाएगा।

इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि

  • एक्ज़िट पोल 20 दिसंबर को मतदान संपन्न होने के आधे घंटे बाद जारी किए जा सकते हैं।

  • नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता 20 दिसंबर तक लागू रहेगी।

जहां चुनाव रद्द किए गए थे, वहां के उम्मीदवारों को पहले दिए गए चुनाव चिन्ह ही मान्य रहेंगे। हालांकि, रद्द किए गए क्षेत्रों के उम्मीदवारों की चुनाव खर्च सीमा बढ़ाने की मांग कोर्ट ने खारिज कर दी है।


चुनाव परिणाम की तारीख बढ़ने से प्रशासन पर क्या असर पड़ेगा?

  • ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्र 21 नवंबर तक आरक्षित रखने होंगे।

  • चुनाव लगभग 280 जगहों पर होने के कारण, इतने ही मतगणना केंद्र और स्ट्रॉन्ग रूम 21 नवंबर तक ब्लॉक रहेंगे।

  • हर स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस बंदोबस्त जारी रखना पड़ेगा।

  • स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम रहते समय चुनाव निर्णय अधिकारी और चुनाव कर्मियों को हर दिन स्ट्रॉन्ग रूम की जांच और हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा।

  • विधानसभा चुनाव में भी लगभग इतनी ही मतगणना व्यवस्था होती है, लेकिन वहां मतदान के एक-दो दिन के भीतर मतगणना पूरी हो जाती है।

  • अगर मतगणना टलती है तो प्रशासन और पुलिस को लगभग तीन हफ्ते तक विधानसभा स्तर की भारी व्यवस्था संभालनी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here