गोवा में शूरू की शूटिंग
मुंबई- साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों अपनी तमिल सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) के सीक्वल ‘जेलर 2’ (Jailer 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म जेलर 2 को एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं, जो फैंस को इस फिल्म के लिए बेताब कर रहे हैं। कभी फिल्म से जुड़ा कोई पोस्टर वायरल हो जाता है, तो कभी वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाता है। इन सब के बीच अब फिल्म जेलर 2 को लेकर नया अपडेट सामने आा है। फिल्म जेलर में अब एक और दमदार एक्टर की एंट्री हो गई है। तो चलिए जानते हैं फिल्म जेलर 2 में किस स्टार की एंट्री होने जा रही है।
विजय सेतुपति इन फिल्मों में आएंगे नजर
एक्टर विजय सेतुपति सुपस्टार रजनीकांत के साथ धमाल मचाने वाले हैं। फिल्म जेलर 2 में विजय सेतुपति का नाम आने से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। फिल्म जेलर 2 के अलावा विजय सेतुपति अपनी और भी अपकमिंग मूवीज से धमाल मचाने वाले हैं। विजय सेतुपति की अपकमिंग फिल्मों में ओह माय कदवुले (Oh My Kadavule -Hindi Remake), केडी – द डेविल (KD – The Devil), ट्रेन (Train), रामायण (Ramayana) और मणि रत्नम (Mani Ratnam) की मूवी में नजर आने वाले हैं। विजय सेतुपति का फिल्म जेलर 2 से नाम जुड़ने पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
‘जेलर 2’ में रजनीकांत के साथ नजर आएगा ये स्टार
एक्टर रजनीकांत एक बार फिर से अपनी फिल्म जेलर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसकी वजह फिल्म जेलर 2 से सामने आया नया अपडेट, जिसमें नई स्टार की एंट्री के बारे में बताया गया है। Valai Pechu की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म जेलर 2 में रजनीकांत के साथ साउथ के जाने-माने स्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी नजर आने वाले हैं। विजय सेतुपति का इस फिल्म में अहम रोल करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक विजय सेतुपति ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और अभी गोवा (Goa) में उनका सीन शूट हो रहा है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन ये खबर फैंस को एक्साइटेड कर रही है।




