Magh Mela 2026: पवित्र नदियों के संगम, प्रयागराज में एक बार फिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ने वाला है। विश्व प्रसिद्ध माघ मेला 2026 की घोषणा हो गई है, जिसके अनुसार यह धार्मिक आयोजन पूरे 44 दिनों तक चलेगा। पौष पूर्णिमा के शुभ दिन से इस विशाल समागम की शुरुआत होगी, जहां लाखों श्रद्धालु मोक्ष की कामना लिए त्रिवेणी के शीतल जल में डुबकी लगाएंगे और महीने भर चलने वाले कल्पवास का कठिन व्रत शुरू करेंगे। इस दौरान, प्रयाग की धरती पर आध्यात्मिकता, भक्ति और भारतीय संस्कृति का एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिलेगा।
माघ मेला 2026 की महत्वपूर्ण तिथियां
माघ मेले की शुरुआत पौष पूर्णिमा के पावन पर्व से होगी, जो 3 जनवरी 2026, शनिवार को है। इसी दिन से कल्पवास का आरंभ होता है।
समापन: मेले का समापन महाशिवरात्रि के दिन 15 फरवरी 2026, रविवार को होगा।
कुल अवधि: यह धार्मिक समागम 3 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक, पूरे 44 दिन चलेगा।
- Magh Mela 2026: संगम नगरी में माघ मेला की तैयारी शुरू, पुलिस विभाग ने की शुभ शुरुआत
- माघ मेला 2026 में इलेक्ट्रिक बसों की एंट्री, अब श्रद्धालुओं के लिए सफर बनेगा और भी आरामदायक
माघ मेले में सुरक्षा का डिजिटल दस्ता, 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से बढ़ाई जाएगी
इस दौरान, श्रद्धालु संगम के पवित्र जल में स्नान करके अपने पापों का प्रायश्चित करते हैं और पुण्य अर्जित करते हैं। माघ मेले में कई प्रमुख स्नान पर्व होते हैं, जैसे-
मकर संक्रांति: 14 या 15 जनवरी 2026
मौनी अमावस्या: 18 जनवरी 2026
बसंत पंचमी: 23 जनवरी 2026
माघी पूर्णिमा: 1 फरवरी 2026
महाशिवरात्रि: 15 फरवरी 2026
कल्पवास और माघ मेला 2026 की तैयारी
पंचांग की गणना के आधार पर, इस वर्ष कल्पवास की अवधि लगभग 29 दिनों की रहेगी। इस एक माह के दौरान, कल्पवासी तीर्थयात्री संगम के किनारे बनाए गए साधारण तंबुओं में रहकर धार्मिक अनुष्ठान और साधना करते हैं। माघ मेला 2026 के लिए, लगभग 800 हेक्टेयर का विशाल क्षेत्र लिया जा रहा है, जहां तीर्थयात्रियों के लिए एक अस्थाई टेंट सिटी स्थापित की जाएगी। प्रशासन द्वारा इस विशाल आयोजन के लिए हर साल की तरह इस बार भी बड़े पैमाने पर व्यवस्था की जा रही है।




