महाराष्ट्र सरकार ने भजन मंडलों के लिए फंड को मंज़ूरी दी

मुंबई- महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के 1,800 भजन मंडलों के लिए 4.5 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं और हर मंडल को 25,000 रुपये मिलेंगे। कल्चरल अफेयर्स डिपार्टमेंट के जारी एक ऑर्डर के मुताबिक, इन पैसों का इस्तेमाल हारमोनियम, मृदंगम, पखवाज, वीणा और दूसरे म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट खरीदने में किया जाएगा। कल्चरल अफेयर्स के डायरेक्टर को भजन मंडलों को यह रकम तुरंत देने का निर्देश दिया गया है। डायरेक्टरों को एक महीने के अंदर सरकार को कम्प्लायंस रिपोर्ट के साथ यूटिलाइज़ेशन सर्टिफिकेट जमा करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि म्युनिसिपल काउंसिल और नगर पंचायत के चुनावों की वजह से मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट लागू है, फिर भी डायरेक्टरों को यह पक्का करने का निर्देश दिया गया है कि पैसे देने के प्रोसेस के दौरान कोई वायलेशन न हो।

कम से कम 20 मेंबर वाले भजन मंडली इसमें पात्र

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के मुताबिक, कम से कम 20 मेंबर वाले भजन मंडल को स्टेट ग्रांट पाने के लिए कम से कम 50 प्रोग्राम करने होंगे। एक बार एलिजिबल होने पर, भजन मंडल को दो बार 25,000 रुपये की ग्रांट मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here