अकोला- राज्य के मुख्यमंत्री की लाडली बहनों के भाई, देवेंद्र फडणवीस, अकोला नगरपरिषद चुनाव के प्रचार हेतु 25 नवंबर, मंगलवार को अकोला ज़िले में रहेंगे। हिवरखेड में देशमुख सुलभाताई रमेश दुतोंडे, मायाताई घुले, वैशाली शेंडे पालीवाल—जो नगराध्यक्ष की उम्मीदवार हैं—इनके साथ ही भाजपा के नगरसेवक पद के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए उनका कार्यक्रम रखा गया है।इस अवसर पर विधायक रणधीर सावरकर, सांसद अनुप धोत्रे, पालकमंत्री, इस मतदारसंघ के विधायक विकास महर्षि, विधायक प्रकाश भारसाकळे के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने बैठक स्थल का निरीक्षण किया। इस जनसभा में 25 हजार से अधिक नागरिकों के उपस्थित रहने की संभावना है। साथ ही 78 नगरसेवक उम्मीदवारों के प्रचार हेतु यह सभा आयोजित की जा रही है। इसके लिए विभिन्न पदाधिकारियों को अलग-अलग ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
विजय अग्रवाल (भाजपा जिलाध्यक्ष), संतोष शिवरकर, डॉक्टर अमित कावरे, माधव मानकर, संजय शर्मा, उमेश पवार, राजेश रावणकर, हरीश तावरे, गोपाल मोहोळ, गणेश रोटे, संदीप उगले, संदीप पालीवाल, डॉक्टर संजय शर्मा, संजय जोशी, बाळासाहेब नेरकर, किरण सेदाणी समेत कई कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ दी गई हैं।
भाजपा ने प्रचार में बढ़त ले ली है। भारतीय जनता पार्टी के नेता विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं और अलग-अलग जाति समूहों के प्रतिनिधियों को टिकट दिया गया है। भाजपा ने चुनाव की दृष्टि से व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। मतदाताओं से संपर्क, विकास कार्य, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएँ तथा नगरपालिका में किए गए काम—इन सभी के आधार पर भाजपा को पुनः सत्ता मिलेगी, ऐसा विश्वास भाजपा प्रवक्ता गिरीश जोशी ने व्यक्त किया।यह जनसभा 25 नवंबर को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी।



