भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने के इच्छुक युवक-युवतियों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण

मुंबई- भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में अधिकारियों के पद हेतु सेवा चयन बोर्ड (SSB) साक्षात्कार की तैयारी हेतु, महाराष्ट्र सरकार ने नासिक रोड स्थित पूर्व-योग्यता प्रशिक्षण केंद्र में एसएसबी पाठ्यक्रम संख्या 64 का आयोजन किया है। यह पाठ्यक्रम 15 से 24 दिसंबर 2025 तक चलेगा और प्रशिक्षुओं को निःशुल्क प्रशिक्षण, आवास और भोजन प्रदान किया जाएगा। मुंबई शहर जिले के इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभउठाने के लिए 10 दिसंबर 2025 को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, मुंबई शहर में साक्षात्कार में उपस्थित हों। उम्मीदवारों को सैनिक कल्याण विभाग, पुणे (DSW) की वेबसाइट से एसएसबी-64 पाठ्यक्रम का प्रवेश पत्र और अनुलग्नक डाउनलोड करके उसे पूरी तरह से अपने साथ लाना होगा।

एस.एस.बी. प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए निम्नलिखित में से कोई एक योग्यता आवश्यक है।

  • संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDSE-UPSC) या राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा (NDA-UPSC) उत्तीर्ण होना आवश्यक है और SSB साक्षात्कार के लिए पात्र होना आवश्यक है।
  • एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र ‘ए’ या ‘बी’ ग्रेड के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है और एसएसबी पद के लिए एनसीसी समूह मुख्यालय से अनुशंसा प्राप्त होनी चाहिए।
  • तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम के लिए एसएसबी साक्षात्कार कॉल लेटर होना आवश्यक है।विश्वविद्यालय प्रवेश प्रणाली (UES) के लिए एसएसबी कॉल लेटर या अनुशंसा सूची में नाम होना आवश्यक है।

प्रशिक्षण केंद्र के बारे में अधिक जानकारी के लिए, प्रभारी अधिकारी, प्री-स्कूल प्रशिक्षण केंद्र, नासिक रोड, नासिक से कार्यालय समय के दौरान निम्नलिखित माध्यमों से संपर्क किया जा सकता हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here