मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की ई-केवाईसी पूरी करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ी

मुंबई- मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिण योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी प्रक्रिया जारी है। हाल ही में कुछ जिलों में हुई प्राकृतिक आपदाओं और महिलाओं द्वारा उठाई गई समस्याओं को देखते हुए, महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निर्देशानुसार, ई-केवाईसी पूरी करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा में कई परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। पति या पिता की मृत्यु के कारण, कुछ महिलाओं को संबंधित आधार संख्या पर ओटीपी प्राप्त नहीं हो पाया है। ऐसे में, अधूरी ई-केवाईसी प्रक्रिया के लिए समय सीमा बढ़ाना आवश्यक है। साथ ही, जिन पात्र महिलाओं के पति या पिता जीवित नहीं हैं या जो तलाकशुदा हैं, उन्हें स्वयं अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी और संबंधित मृत्यु प्रमाण पत्र, तलाक प्रमाण पत्र या न्यायालय के आदेश की प्रमाणित प्रति जमा करनी होगी।

मंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि पात्र महिलाओं को न्याय मिले और कोई भी पात्र महिला तकनीकी या अपरिहार्य कारणों से योजना से वंचित न रहे, ई-केवाईसी प्रक्रिया को 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री तटकरे ने लाभार्थियों से भी अपील की है कि वे विस्तारित अवधि के भीतर अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here