राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के मतदाता सूची कार्यक्रम में संशोधन, अब नई तिथियां घोषित

मुबई/नागपुर- अकोला- महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की 29 महानगरपालिकाओं की आगामी सार्वत्रिक चुनाव प्रक्रिया के लिए मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) के अद्यतन कार्यक्रम में बदलाव किया है। आयोग ने 4 नवंबर 2025 को जारी परिपत्र के माध्यम से नई संशोधित तिथियां घोषित की हैं।

नए कार्यक्रम के अनुसार —
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित वर्तमान मतदाता सूची के आधार पर दावे और आपत्तियाँ स्वीकार करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। इन दावे-आपत्तियों पर सुनवाई कर निर्णय लेने की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 तय की गई है।

प्रारूप मतदाता सूची तैयार कर संबंधित प्राधिकरण को भेजने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025, जबकि मतदाता केन्द्रों पर यादी प्रसिद्द करने की तिथि. 8 दिसंबर 2025 , मतदाता केंद्र निहाय मतदार यादी सूची प्रकाशित करने की तिथि 12 दिसंबर 2025 रखी गई है।

निर्वाचन आयोग ने सभी महानगरपालिकाओं को निर्देश दिए हैं कि नागरिकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने नाम मतदाता सूची में अवश्य जांचें और यदि कोई सुधार आवश्यक हो तो दावे या आपत्तियाँ समय पर दर्ज करें।

 गौरतलब है कि आयोग के निर्देशानुसार सभी स्थानीय चुनाव अधिकारी नई तिथियों के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here