अकोला- जिले में मुख्यमंत्री मेरी लाड़ली बहन योजना अंतर्गत 4 लाख 3 हजार महिलाएं 1500 रुपए प्रति माह अनुदान का लाभ ले रही है, लेकिन ई-केवाईसी ने महिलाओं का टेन्शन बढ़ा दिया है। अनुदान बंद होने की चिंता अनेक महिलाओं को सता रही है, क्योंकि अभी भी हजारों महिलाओं की केवाईसी पूरी नहीं हुई।
इस बीच महिला व बाल विकास विभाग ने 18 नवंबर से पूर्व ई-केवाईसी पूर्ण करने की अपील की है।शासन ने मुख्यमंत्री मेरी लाड़ली बहन योजना के लाभार्थियों को दो माह के भीतर ई-केवाईसी पूर्ण करने की अपील की थी, जिससे दिन हो या रात महिलाएं केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के प्रयास में है। लेकिन सर्वर साथ नहीं दे रहा था। सर्वर डाउन होने से दिन में संबंधित वेबसाईट खुल नहीं रही थी। इस कारण देर रात ई-केवाईसी करने के प्रयास में हर कोई रहा। जिले की अधिकतर महिलाओं ने केवाईसी पूर्ण किया है, लेकिन बड़े पैमाने पर अपात्र महिलाओं की संख्या होने से उनमें ई-केवाईसी को लेकर डर है।
सरकारी नौकरी, पति की सरकारी व गैर सरकारी नौकरी, ढाई लाख से अधिक आय, चार पहिया वाहन आदि कारणों से कई महिलाओं का अनुदान बंद होना लगभग तय माना जा रहा है। संभवतः इसी वजह से बड़े पैमाने पर ई-केवाईसी प्रलंबित है। इस बीच ई-केवाईसी की आखिरी तारीख सामने आई है। 18 नवंबर से पूर्व ई-केवाईसी पूर्ण करनी होगी, अन्यथा लाभ मिलना बंद होगा।




