अकोला के पुलिस अधीक्षक ने लाचखोर वरिष्ठ लिपिक श्रीमती ममता संजय पाटील को किया तत्काल निलंबित

अकोला – अकोला में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक श्रीमती ममता संजय पाटील को लाचलुचपत प्रतिबंधक विभाग, अमरावती द्वारा रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद अकोला पुलिस अधीक्षक ने तत्काल निलंबित कर दिया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार, तक्रारदार का धान्य (अनाज) खरीद–विक्रय का व्यवसाय है।वही कैलास ओमप्रकाश अग्रवाल नामक व्यक्ति कमीशन बेसिस पर कार्य करता था। अक्टूबर 2023 में, उक्त कैलास अग्रवाल ने तक्रारदार की अनुमति के बिना उनके वेयरहाउस से धान्य बेचकर धोखाधड़ी की। इस मामले में रामदासपेठ पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया था।जांच अधिकारी द्वारा आरोपी को अनुचित सहायता प्रदान कर जमानत मिलने के आरोप में तक्रारदार ने अकोला पुलिस अधीक्षक के समक्ष आवेदन देकर संबंधित अधिकारी पर आपराधिक कार्रवाई की मांग की थी। इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अकोला के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक अकोला ने जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस रिपोर्ट पर नोटशीट तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्तुत करने के लिए जिम्मेदार वरिष्ठ लिपिक श्रीमती ममता संजय पाटील ने 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की । बाद में 6 नवम्बर 2025 को 8,000 रुपये में सौदा तय हुआ। इस पर लाचलुचपत प्रतिबंधक विभाग, अमरावती की टीम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अकोला में जाल बिछाया और श्रीमती पाटील को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा।

श्रीमती ममता संजय पाटील ने अपने पद की गरिमा के विपरीत आचरण कर पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया है। इसलिए पुलिस अधीक्षक अकोला ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए ।पुलिस अधीक्षक अकोला की ओर से नागरिकों से आवाहन किया गया है कि, यदि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किसी भी कार्य के लिए कोई व्यक्ति पैसों की मांग करता है तो संबंधित व्यक्ति सीधे पुलिस अधीक्षक अकोला से प्रतिदिन शाम 4.00 से 6.00 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर जानकारी प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here