
अकोला – लाचलुचपत प्रतिबंधक विभाग, अमरावती की टीम ने गुरुवार (6 नवंबर 2025) को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अकोला की स्थापना शाखा में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक श्रीमती ममता संजय पाटिल (50) को ₹8,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता अनाज के खरीदी-बिक्री के व्यवसाय से जुड़े हैं। उनके खिलाफ हुई एक धोखाधड़ी की घटना में आरोपी को जांच अधिकारी की ओर से कथित रूप से मदद मिलने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अकोला में शिकायत दर्ज कराई थी। इस प्रकरण में तैयार की जा रही रिपोर्ट पर नोटशीट वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुँचाने के बदले वरिष्ठ लिपिक ममता पाटिल ने ₹20,000 की रिश्वत मांगी, जिसमें से पहले चरण में ₹8,000 स्वीकार करने की बात हुई थी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अमरावती लाचलुचपत प्रतिबंधक विभाग ने आज शाम 6:29 से 6:40 बजे के बीच पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अकोला में स्थापना विभाग से सटे सीढ़ियों के पास जाल बिछाया और श्रीमती पाटिल को पंचों की मौजूदगी में रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में उनके विरुद्ध पुलिस स्टेशन खदान, अकोला में अपराध दर्ज किया गया।
यह कार्रवाई लाचलुचपत प्रतिबंधक विभाग, अमरावती परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक श्री मारुति जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सचिंद्र शिंदे, तथा पुलिस उपअधीक्षक श्री सुनील किनगे के मार्गदर्शन में की गई। संपूर्ण सापळा कार्रवाई पुलिस निरीक्षक श्रीमती चित्रा मेसरे के नेतृत्व में, पुलिस निरीक्षक ज्ञानोबा फड, पुलिस हवलदार राहुल वंजारी, प्रमोद रायपुरे, पो.कॉ. शैलेश कडू, तथा पो.उपनि. सतीश किटुकले ने सफलतापूर्वक अंजाम दी।



