बजरंग दल अकोला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा निवेदन, खुलेआम गोमांस बिक्री मामला

अकोला – दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को बजरंग दल अकोला के कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Addl. SP) को एक लिखित निवेदन सौंपा। इस निवेदन में बैदपुरा क्षेत्र में खुलेआम गोमांस बिक्री, पुलिस पर हमला तथा शासकीय कार्य में अड़चन जैसे गंभीर मामलों की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

निवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली पुलिस के साथ बैदपुरा में छापा मारा, तब गोमांस विक्रेताओं ने दुकाने बंद कर दीं और मौके पर मौजूद पुलिस व कार्यकर्ताओं पर भीड़ ने हमला कर दिया। एसा निवेदन के माध्यम से कहा गया

कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी गई है, परंतु इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने मांग की है कि गोमांस विक्रेताओं व हमलावरों पर जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा व अवैध कारोबार के तहत मामला दर्ज किया जाए, साथ ही ठाणेदार गवई पर भी निष्क्रियता व उदासीन रवैये के लिए विभागीय कार्रवाई की जाए। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन का मार्ग अपनाया जाएगा। निवेदन देते समय गणेशजी काळकर – प्रान्त  सहमंत्री व्हिप, सुरजजी भगेवार (प्रांत सहसंयोजक, बजरंग दल), हरीओमजी पांडे (विभाग संयोजक), निलेश पाठक (जिल्हामंत्री), रोशन जैन (जिल्हा सहमंत्री), पंकज खत्री (जिल्हा सहमंत्री), आकाश ठाकरे (जिल्हा सहसंयोजक), राहुल कानडे (जिल्हा सहसंयोजक), संतोष कुरडे (जिल्हा बलोपासना प्रमुख), गोकुल सांगे (प्रखंड गोरझा प्रमुख), लखन बागोले (प्रखंड सुरझा प्रमुख), राहुल मौर्य (प्रखंड सहमंत्री), अमोल आखरे (जीव सेवा प्रमुख), गोपालजी राजवैष्य (जिल्हा मंदिर प्रभारी), मनोज पाठक (प्रखंड मंत्री), सदिया इंगळे (प्रखंड सहमंत्री), योगेश भानुशाली (प्रखंड सहसंयोजक), प्रतिक भानुशाली (कार्यकर्ता), धनंजय नचिकेत वडकर (प्रार्थना एवं सुरक्षा प्रमुख) तथा निलेश कांबळे (कार्यकर्ता) उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here