नई दिल्ली- अब आप अपने कन्फर्म रेल टिकट में यात्रा तारीख बदलवा सकेंगे और इसके लिए आपको कोई कैंसिलेशन फीस या एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी 7 अक्टूबर को NDTV को दी। उन्होंने बताया कि जनवरी 2026 से यात्री कन्फर्म टिकट को आगे की डेट में चेंज करा सकेंगे।इस प्रक्रिया में तारीख बदलने पर कन्फर्म टिकट की गारंटी नहीं होगी। सीट उपलब्धता के आधार पर ही मिलेगी।
यदि आपके पास 20 नवंबर को दिल्ली से पटना जाने की कन्फर्म टिकट है और किसी वजह से प्लान चेंज होकर 5 दिन आगे बढ़ गया, तो 25 नवंबर के लिए आपको नया टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।आप अपने 20 नवंबर के कन्फर्म रेल टिकट में यात्रा की तारीख ऑनलाइन बदल सकेंगे और उसी टिकट से 25 नवंबर को पटना की यात्रा कर सकेंगे। खास बात ये है कि इस प्रोसेस के लिए आपका पैसा भी नहीं कटेगा।
अभी क्या है नियम?
रेलवे की वर्तमान टिकट बुकिंग व्यवस्था में यात्रा की तारीख बदलने के लिए आपको पहले अपना टिकट कैंसिल कर अगली तारीख के लिए नए सिरे से टिकट बुक करना होता है इसमें टिकट कैंसिल कराने की फीस भी ली जाती है। इसके साथ ही अगली तारीख के लिए कन्फर्म टिकट मिलेगी या नहीं, इसकी भी कोई गारंटी नहीं होती है। ऐसे में यात्रियों को परेशान होना पड़ता है।
- अभी ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 48 से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर 25% कटते हैं।
- AC फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट कैंसिल कराने पर 240 रुपए + GST लगता है।
- AC 2 टियर/फर्स्ट क्लास का टिकट कैंसिल करने पर 200 रुपए + GST देना पड़ता है।
- AC 3 टियर/AC चेयर कार/AC 3 इकोनॉमी का टिकट कैंसिल करने पर 180 रुपए + GST लगता है।
- स्लीपर क्लास का टिकट कैंसिल करने पर ₹120 और सेकेंड क्लास का कैंसिल करने पर ₹60 चार्ज लगता है।
- चार्ट तैयार होने के बाद तो कोई रिफंड ही नहीं मिलता।
नया सिस्टम कब से एक्टिव होगा?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ये सिस्टम यात्रियों के हित में है और जनवरी 2026 से IRCTC वेबसाइट या एप पर ये फीचर आ जाएगा।
कन्फर्म टिकट की तारीख कैसे बदल सकेंगे?
- टिकट कन्फर्म होने पर रीबुकिंग का ऑप्शन मिलेगा।
- उसी ट्रेन में यात्रा की नई तारीख सिलेक्ट कर सकेंगे।
- नई तारीख पर सीट अवेलेबलिटी चेक करें और बुक करें। सीट होने पर बुकिंग कन्फर्म होगी।
- बिना कैंसिलेशन फीस के नया टिकट जनरेट हो जाएगा।
अभी ये सब IRCTC वेबसाइट या एप की मदद से ऑनलाइन होगा। ऑफलाइन ऑप्शन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। रेलवे बाद में इस प्रोसेस को ऑफलाइन भी शुरू कर सकता है।रेलवे का नया सिस्टम अभी कन्फर्म टिकट पर ही लागू होगा। वेटिंग टिकट की तारीख बदलवाने के लिए अभी कोई नया नियम नहीं आया है।कन्फर्म के बदले कन्फर्म टिकट मिलने की गारंटी नहीं होगी, इसमें सीट उपलब्धता के आधार पर टिकट मिलेगा। साथ ही, अगर किराए में अंतर है तो वह यात्री को देना होगा।
इस बदलाव से उन लाखों यात्रियों को फायदा होगा जो अपने कन्फर्म रेलवे टिकट की यात्रा बदलना चाहते हैं, लेकिन इसके बदले रेलवे मोटी रकम काट लेता है।