
75,000 प्रशिक्षुओं को रोजगार कौशल प्रशिक्षण
इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के 419 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) और 141 राजकीय तकनीकी विद्यालयों में कुल 2,506 बैच शुरू किए जाएंगे। इसके माध्यम से चालू वर्ष में 75,000 प्रशिक्षुओं को रोजगार कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और विभाग ने अगले वर्ष से इस संख्या को बढ़ाकर 1 लाख प्रशिक्षु करने का संकल्प लिया है।
ज़िले की संस्थान प्रबंधन समितियाँ (IMC) स्थानीय स्तर पर इन पाठ्यक्रमों का संचालन
इस पहल के माध्यम से कौशल शिक्षा का विकेंद्रीकरण किया जा रहा है और पाठ्यक्रमों का चयन स्थानीय माँग और जनहित के अनुसार किया गया है। प्रत्येक ज़िले की संस्थान प्रबंधन समितियाँ (IMC) स्थानीय स्तर पर इन पाठ्यक्रमों का संचालन करेंगी। इससे शिक्षा नियोजन, कार्यान्वयन और गुणवत्ता नियंत्रण के सभी पहलुओं में स्थानीय भागीदारी और जवाबदेही बढ़ेगी।
आत्मनिर्भर बनाना मुख्य उद्देश
लोढ़ा ने कहा, “इस पहल का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को उद्योग की बदलती माँगों के अनुसार आधुनिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस पहल की विशेषता स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं और महिला उम्मीदवारों को स्व-रोज़गार के अवसर प्रदान करना है।”



