‘सूरत से निकली वैश्विक पहल – ‘You + AI’ बना विश्व का पहला टेक्स्ट + ऑडियो पॉडकास्ट पुस्तक – मित देसाई का अभिनव प्रयास

 

सूरत- दुनिया में पहली बार, सूरत के युवा AI विशेषज्ञ मित देसाई द्वारा लिखित ‘You + AI’ पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर महापौर दक्षेशभाई मावाणी और समाजसेवी कानजीभाई भालाला विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस पुस्तक की सबसे खास बात यह है कि यह दुनिया की पहली Text + Audio Podcast कॉम्बो बुक है। इसमें सोफ़्टवेयर, AI और पारंपरिक पुस्तक के कॉन्सेप्ट को मिलाकर एक नया प्रयोग किया गया है। यदि किसी के पास समय कम हो, तो वह प्रत्येक अध्याय के अंत में दिए गए QR कोड को स्कैन करके उसी विषय का ऑडियो पॉडकास्ट भी सुन सकता है।

यह पुस्तक व्यवसायियों, गृहिणियों, कॉलेज छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए आर्थिक उन्नति व विकास के संदर्भ में उपयोगी साबित होगी। इसे किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति आसानी से समझ सकता है और जीवन में लागू कर सकता है। AI के क्षेत्र में यह पुस्तक एक क्रांतिकारी योगदान है।

विमोचन अवसर पर महापौर दक्षेशभाई मावाणी ने कहा, “जब मितभाई ने मुझे QR कोड स्कैन कर ऑडियो पॉडकास्ट सुनाया, तो मुझे वास्तव में आश्चर्य हुआ। यह पुस्तक अनोखी है और इसके कारण सूरत और मित का नाम वैश्विक स्तर पर रोशन होगा।”

कानजीभाई भालाला ने कहा, “यह पुस्तक सबके पास होनी चाहिए। आज के दौर में AI हर किसी के लिए ज़रूरी है। reels देखने की जगह इस पुस्तक का ऑडियो सुनना चाहिए। इसकी लेआउट, डिज़ाइन और चित्र भी बेहद आकर्षक और यूनिक हैं।”

आज के समय में जब AI हर क्षेत्र में क्रांति ला रहा है, यह पुस्तक हर व्यक्ति के लिए आवश्यक बन गई है। यदि आप अपने व्यवसाय या नौकरी को नई ऊँचाइयों पर ले जाना चाहते हैं, तो यह पुस्तक ज़रूर पढ़नी चाहिए। वही इस उपलब्धि पर वायरर ग्रुप के सीईओ हिरेन केसरिया जी ने उन्हें विशेष शुभकामनाएं दी है

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मितभाई देसाई को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। साथ ही एक स्वर में कहा कि “दुनिया के हर घर में यह पुस्तक होनी चाहिए, ताकि AI के ज्ञान से एक सुखी, समृद्ध और प्रगतिशील पीढ़ी का निर्माण हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here